2जी नेटवर्क हो या 3जी हम सभी चाहते है कि हमारे स्मार्टफोन पर इंटरनेट तेजी से चले | इंटरनेट की स्पीड आपके नेटवर्क कनेक्शन व सबसे ज्यादा आप मोबाईल में इंटरनेट कैसे यूज कर रहे हो उस पर व मोबाईल की सही सैटिग्स निर्भर करती है |
हिन्दी टेक गाईड पर आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आखिर किन तरीकों से अपने मोबाईल पर इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं |
एडरॉयड की इन्टरनेट स्पीड बढ़ाने के 5 तरीके -
«1» स्मार्टफोन पर इंटरनेट तेजी से चले इसके लिए आप अपने फोन से समय - समय पर वायरस को स्कैन करते रहें क्योंकि वायरस आपका डाटा हर पल चूसते रहते हैं व जब आप नेट का यूज कर रहे होते हैं तब वे बैकग्राउन्ड डाटा यूज करके इंटरनेट की स्पीड को घटा देते हैं | इसलिए अच्छा एंटीवायरस इन्सटॉल करके रखें |
ये भी देखें ->
एन्डरॉयड की 3 छुपी खूबियां जिनके बारे में आप भी नहीं जानते
«2» आपके एरिया में जिस कम्पनी के नेटवर्क कनेक्शन की कवरेज अच्छी है उसी कम्पनी के नेटवर्क कनेक्शन का यूज करें और यदि आप 3जी का यूज कर रहे हो को यह भी ध्यान रखें कि उस नेटवर्क का 3जी कवरेज आपके एरिया में हो, नहीं तो आपको 3जी रिचार्ज के बावजूद 2जी स्पीड ही मिलेगी |
«3» हमारे स्मार्टफोन में ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन होती है जो इंटरनेट का बैकग्राउण्ड में यूज करती रहती है व नोटिफिकेशन भेजती रहती है | इससे इंटरनेट की स्पीड स्लो रहती है | ऐसी ऐप्स का बैकग्राउन्ड डाटा यूसेज् बंद कर देना चाहिए |
- इसके लिए अपन एन्डरॉयड फोन की सेटिग्स में जाऐ व Data Usage पर क्लिक करें |
- यहां आपको जिन ऐप्स का बैकग्राउन्ड डाटा Usage बंद करना है उसे चुनें |
- अब आपको सबसे नीचे 'Restrict Background Data' नाम लिखा दिखाई देगा | उसे √ करें |
अब आपकी इंटरनेट स्पीड कुछ हद बढ़ जाएगी |
«4» जो ऐप्स ऑटोमेटिक्ली अपडेट होती रहती है उन्हें बन्द रखें | ये ऐप बार - बार नऐ अपडेट्स को चैक करती है व अपडेट होती रहती है | इनकी वजह से भी इंटरनेट की स्पीड स्लो रहती है |
- प्ले स्टोर की सैटिग्स में जाकर 'Do not auto update' को सिलेक्ट करें |
«5» अपने स्मार्टफोन में अच्छा ब्राउजर इन्सटॉल करके रखें | Uc Browser व Opera Mini का यूज करें |
>> अधिक टिप्स व ट्रिक्स के लिए यहां पर क्लिक करें
Sunday, 31 January 2016
Android में इंटरनेट Speed बढ़ाने की ट्रिक
WhatsApp Group Names hindi
आज मैं एक बार फिर हिन्दी टेक गाईड पर WhatsApp मैसेन्जर व फेसबुक पर ग्रुप बनाने के लिए कुछ ग्रुप के नाम के सुझाव लेकर आया हूँ, जिन्हे आप फेसबुक व वॉट्सऐप के ग्रुप के नाम के लिऐ यूज कर सकते हैं | इसके अलावा पहले भी मैं वॉट्सऐप के ग्रुप नामों के लिए एक पोस्ट कर चुका हूँ जिसे आप यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं |
1.) राम राम (Ram Ram)
2.) नमस्ते राजस्थान (Namaste Rajasthan)
3.) दोस्ती और जिन्दगी (Dosti aur Zindagi)
4.) शायरी क्लब (Shayari Club)
5.) दोस्तों की महफिल (Doston ki Mahfil)
इसके अलावा अगर आपके मन में भी वॉट्सऐप या फेसबुक पर ग्रुप बनाने के लिऐ नाम के सुझाव हैं तो कंमेट के माध्यम से बताऐं उन्हें अगली पोस्ट में शामिल कर लिया जाऐगा |
और अधिक ग्रुप नामों के लिए 1. यहां पर क्लिक करें 2. यहां पर क्लिक करें
Saturday, 30 January 2016
राजस्थान पटवार एग्जाम 2016 के लिए कम्प्यूटर जी.के.
• कम्प्यूटर अंग्रेजी भाषा के Compute शब्द से बना है, जिसका अर्थ होता है गणना करना |
• कम्प्यूटर दुनिया का पहला सबसे पहला कम्प्यूटर - अबेकस (Abacus) को कहा जा सकता है जो चीन में बना | यह एक गणना करने का सबसे प्राचीनतम यंत्र है |
• कम्प्यूटर के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के कारण चार्ल्स बैबेज को 'आधुनिक कम्प्यूटर का जनक' कहा जाता है |
• 1939 में संसार के पहले इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर एटनासॉफ्ट - बैरी कम्प्यूटर / एबीसी ( Atanasoft - Berry Computer ) का आविष्कार जॉन एटनासॉफ व क्लिफोर्ड बेरी नामक वैज्ञानिकों ने किया |
ये भी देखें ->> यहां कॉम्पीटिशन एग्जाम की ऑनलाईन तैयारी करें
• सबसे तेज, सबसे शक्तिशाली, सबसे बड़ा व सबसे मंहगा कम्प्यूटर 'सुपर कम्प्यूटर' है | भारत द्वारा परम नामक सुपर कम्प्यूटर बनाया गया है |
• अब तक कम्प्यूटर की पांच पीढ़ीयों का विकास हो चुका है |
• कम्प्यूटर को PC (पर्सनल कम्प्यूटर) के नाम से भी जाना जाता है |
• कम्प्यूटर की स्वयं की बुद्धि या सोचने समझने की क्षमता नहीं होती, इसे जो निर्देश दिए जाते है वह उन्हीं का पालन करता है |
»» अधिक कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान के लिए
यहां क्लिक करें
ये भी देखें ->> यहां कॉम्पीटिशन एग्जाम की ऑनलाईन तैयारी करें
Friday, 29 January 2016
एंडरॉयड की 3 छुपी खूबियां जिनके बारे में आप नहीं जानते
आज मैं हिन्दी टेक गाईड पर आपको एन्डरॉयड स्मार्टफोन की 3 ऐसी छुपी खूबियों (Features) के बारे में बता रहा हूं, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते और वो आपके बहुत काम की है |
• खूबी (Feature) - 1 Power Button से Call समाप्त करना |
»→ कई बार हम जब Call करने के बाद Call Disconnect करने के लिए स्क्रीन पर देखते हैं तो स्क्रीन की लाईट ऑन नहीं होती है तो ऐसे में हम पहले स्क्रीन की लाईट ऑन करते हैं फिर Call Disconnect या कई हमारा किसी खराबी की वजह से सही तरह से काम नहीं करता है | ऐसे में हमें एक तो Call Disconnect करने में एक तो ज्यादा समय लगता है और दूसरा कॉल के Disconnect होने में ज्यादा समय लगने से बैलेंस भी ज्यादा लगता है तो ऐसे में जरूरी है कि आप कॉल को जल्दी काटने के लिए शॉर्टकट की Power Button का यूज करें |
इस शॉर्टकट की को ऑन करने के लिए सबसे पहले Android Mobile के Setting मैन्यू में जाऐं,
- फिर Accessibility नाम के Option पर क्लिक करें,
- इसके बाद 'Power Button End Calls' नाम के Option के आगे चैक बॉक्स होगा उसे √ ऑन कर दें |
बस हो गया आपका काम अब आप कॉल कीजिए और पॉवर बटन से कॉल को समाप्त कीजिए |
ये भी देखें » स्मार्टफोन की बैटरी की खपत को कम करने की ट्रिक्स
• खूबी (Feature) 2 - बिना किसी ऐप के किसी फाईल या फोल्डर को छुपाना
जी हां, आप अपने एंडरॉयड मोबाईल में किसी भी फोल्डर या फाईल जैसे - फोटो, वीडियो, ई-बुक व गानें आदि को फाईल मैनेजर में Hidden कर सकते हैं यानि इन्हें छुपा सकते हैं |
किसी फोल्डर को Hidden करने के लिए उसे पहले सिलेक्ट करें,
- फिर रीनेम Option पर जाऐं,
- उसके बाद उस फोल्डर नाम एडिट ना करते हुए नाम बिल्कुल आगे डॉट (.) लगा दें जैसे -
आपके फोल्डर का नाम My Photos है तो इसमें My से पहले डॉट (.) लगा देवें यानि इसे .My Images कर के सेव कर दें |
- अब देखिये हो गया आपका फोल्डर लिस्ट से गायब |
Hidden फोल्डर को देखने के लिए फोन के फाईल मैनेजर में जाकर मैन्यू बटन को दबाऐं (बैक की व होम की के पास वाला बटन)
अब 'Show Hidden Files' ऑप्सन पर क्लिक करें |
अब आप Hidden हुए Folder को देख सकते हैं |
ये भी देखें -> यह ऐप दे रही 150 रू. का फ्री टॉकटाईम रिचार्ज
• खूबी (Feature) 3 - डिस्पले पर चल रही किसी चीज का स्क्रीनशॉट लेना |
एंडरॉयड में स्क्रीनशॉट कैसे कैप्चर करे यह जानने के लिए यहां पर क्लिक करें
जानिए - क्या आपने जो पासवर्ड रखा है वह मजबूत व सुरक्षित है
Thursday, 28 January 2016
Android मोबाईल में हिन्दी Pdf File पढें इस ऐप से
स्मार्टफोन मोबाईल में PDF फाईल ओपन करने उन्हें पढ़ने की बहुत सी ऐप उपलब्ध हैं, परन्तु इनमें लगभग हिन्दी भाषा की फाईल ऑपन तो कर देती है पर हिन्दी के शब्द सही तरह से प्रदर्शित नहीं करती है यानि ये हिन्दी भाषा को सपोर्ट नहीं करती |
इसलिए मैं आज आपको हिन्दी टेक गाईड पर ऐसी एन्डरॉयड व विडोंज फोन एेप के बारे में बता रहा हूं जिसमें हिन्दी भाषा की Pdf File पढ़ सकते हैं |
ये भी देखें → जानिए क्या आपका पासवर्ड सुरक्षित व मजबूत
• एडोब रीडर (Adobe Reader) - यह हिन्दी भाषा की Pdf ई-बुक्स, फाईल को पढ़ने के लिए सर्वोत्तम ऐप है | इसका यूजर इंटरफेस लाजबाव है |
- एडोब रीडर में नाईट मोड की भी सुविधा है | नाइट मोड ऑन करके हम रात्रि में या अन्धेरे में स्क्रीन की ब्राइटनेस कम करने के साथ इसे ब्लैक कलर इंटरफेस में कर सकते है जिससे रात में कोई चीज पढ़ते समय आंखों के सुरक्षा मिलती है |
- इसके अलावा इसमें कई और सुविधाएं भी है |
यह ऐप हर तरह की PDF फाईल खोलने में सक्षम है |
# एडॉब पीडीएफ रीडर को अभी डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
ये भी देखें → जानिए क्या आपका पासवर्ड सुरक्षित व मजबूत
Wednesday, 27 January 2016
जानिए कम्प्यूटर की इनपुट आउटपुट डिवाइस के बारे में
» स्केनर (Scanner) क्या है ?
– इनपुट डिवाइस
*स्केनर की मदद से किसी भी हार्ड डाटा जैसै - कोई भी फोटो, पेज पर छपे टेक्सट आदि को सॉफ्ट डाटा में बदला जा सकता है |
» प्रिंटर (Printer) क्या है ?
– आउटपुट डिवाइस
* प्रिंटर की मदद से किसी भी सॉफ्ट डाटा यानि की कम्प्यूटर में सेव की गई किसी भी फोटो, टेक्सट आदि को किसी कागज पर छापा जा सकता है, यानि सॉफ्ट डाटा को हार्ड डाटा में बदला जा सकता है |
ये भी देखें – अब कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी करें इस ऐप से
» माउस (Mouse) क्या है ?
– इनपुट डिवाइस
* माउस एक प्वांइटर डिवाइस है | इसकी सहायता से हम आसानी से व बड़ी तेजी से कम्प्यूटर पर किसी प्रोग्राम को सिलेक्ट कर ऑपन कर सकते हैं |
माउस की सहायता से पेज को स्क्रॉल करने का कार्य तेजी से किया जा सकता है |
» मॉनिटर (Monitor) क्या है ?
– आउटपुट डिवाइस
* मॉनिटर द्वारा किसी भी फोटो व वीडियो को देख सकते है |
हम हमारे द्वारा दिये निर्देशों का लाईव प्रिव्यू मॉनिटर स्क्रीन पर गेख सकते है | मॉनिटर 2 प्रकार के है -
1. CRT (Cathod Ray Monitor)
2. LCD (Liquid Crystal Display)
अब दोस्तों से लेवे फ्री में इंटरनेट इस तरीके से
» की बोर्ड (Keyboard) क्या है ?
– इनपुट डिवाइस
* की बोर्ड की मदद से हम कोई टेक्सट टाईप कर दस्तावेज, पत्र, लेख तैयार कर सकते हैं | यह टाईपराईटर की तरह ही होता है |
- सामान्यत: की बोर्ड में 101 बटन होते हैं |
- की बोर्ड में अल्फाबैट कीज् / बटन (A to Z), न्यूमैरिक कीज् (0-9), फंक्शन कीज् (F1 to F 12) व इनके अलावा Shift, Ctrl, Enter, Space, Page Up, Page Down, Arrow Keys (← ↑ ↓ →) व Tab आदि कीज् / बटन भी होती है |
कुछ अन्य इनपुट डिवाइस व आउटपुट डिवाइस हैं -
इनपुट :- जॉयस्टिक, लाईट पेन, टचपैड आदि |
आउटपुट :- स्पीकर, प्रोजेक्टर आदि |
ये भी देखें – अब कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी करें इस ऐप से
अब दोस्तों से लेवे फ्री में इंटरनेट इस तरीके से
Monday, 25 January 2016
पासवर्ड मजबूत व सुरक्षित बनाऐ रखने का सही तरीका
इंटरनेट पर पासवर्ड को मजबूती प्रदान करना बहुत जरूरी है ताकि हैकर क्रैकर से बचा सके |
आपके ऑनलाईन कंटेट का सुरक्षा कवच होता है - आपका पासवर्ड |
अगर आपका पासवर्ड मजबूत (Strong) है तो उसे हैक कर पाना नामुमकिन सा होता है |
आज मैं आपको Hindi Tech Guide पर मजबूत पासवर्ड बनाने व उसे सुरक्षित रखने की टिप्स व ट्रिक बता रहा हूँ |
ये भी देखें »- ये ऐप दे रही है 100 रू. का टॉकटाईम बिल्कुल मुफ्त
आमतौर पर लोग आसानी से याद रहें इसके बिल्कुल सामान्य सा पासवर्ड रखते हैं जैसे - 1234, 0000, abcd, अपना नाम, जन्मदिन की तारीख, फोन नं. आदि |
ऑनलाईन शोधों से पता चला है कि अधिकतर लोगों ने अपने ई-मेल, सोशल मीडिया अकाउंट आदि का पासवर्ड 1234, password व 0000 रखा हुआ हैं |
यह पासवर्ड सीरीज सबसे कमजोर है व सबसे ज्यादा हैक होने का खतरा इसी तरह के पासवर्ड वाले व्यक्ति को रहता है |
» सुरक्षित व मजबूत पासवर्ड के लिए हमें नम्बर सीरिज, एल्फावेट सीरिज (abc, ABC), विशेष चिन्ह (# @ $ & *) तीनों का मिश्रण बनाना चाहिए | जैसे :- 85ah@#N
» पासवर्ड जितना लम्बा होगा उतना ही मजबूत होगा | हमें पासवर्ड कम से कम 8 अंकों को बनाना ही चाहिए |
» पासवर्ड को समय - समय पर बदलते रहना चाहिए |
» हमें पासवर्ड को किसी कागज, मोबाईल आदि में लिखकर नहीं रखना चाहिए | यानि अपना पासवर्ड गोपनीय रखें |
» किसी के भी सामने अपना पासवर्ड टाईप करने से बचे |
» पब्लिक वाई - फाई का प्रयोग करते समय अपनी किसी आई - डी का प्रयोग करने से परहेज रखें |
» कोई भी हो चाहे फोन पर आपका पासवर्ड पूछे ना बताऐं |
» हर किसी के कम्प्यूटर में पासवर्ड सेव ना करे |
उपर्युक्त तरीकों से आप अपना पासवर्ड मजबूत व सुरक्षित बना सकते हैं |
ये भी देखें – स्मार्टफोन की बैटरी को चलाऐं दोगुने समय तक इस तरीके से
गणतंत्र दिवस वालपेपर (Republic Day Wallpapers)
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं वालपेपर
26 जनवरी बधाई वालपेपर @ हिन्दी टेक गाईड
ये भी देखें → गणतंत्र दिवस बधाई शायरी / संदेश
यह ऐप देगी आपको 100 रू. का फ्री रिचार्ज तुंरत
>> अधिक वालपेपर के लिए यहां पर क्लिक करें
गणतंत्र दिवस बधाई वालपेपर (Happy Republic Day
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं वालपेपर
26 जनवरी बधाई वालपेपर @ हिन्दी टेक गाईड
ये भी देखें → गणतंत्र दिवस बधाई शायरी / संदेश
Happy Republic Day Photo
26 January Greeting Wallpaper
Gantantra Divas Wallpapers Download @ Hindi Tech Guide
ये भी देखें → गणतंत्र दिवस बधाई शायरी / संदेश
Sunday, 24 January 2016
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान क्विज - 6
1. कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुली हुई करंट प्रोग्राम विण्डो या किसी चल रहे सॉफ्टवेयर को बंद करने की शॉर्टकट - की कौनसी है -
» Alt + F4
2. कम्प्यूटर में रैम कहां लगी रहती है -
» मदरबोर्ड पर
3. फ्लॉपी डिस्क की स्टोरेज क्षमता कितनी होती है -
» 1.44 Mb
4. आधुनिक कम्प्यूटर का जनक किन्हे कहा जाता है -
» चार्ल्स वेबैज को
5. सबसे शक्तिशाली व तेज कम्प्यूटर कौनसा होता है -
» सुपर कम्प्यूटर
और अधिक कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान क्विज के लिए यहां पर क्लिक करें
ये भी देखें → बिल्कुल फ्री में रिचार्ज प्राप्त करें इस ऐप से
गणतंत्र दिवस की शुभकामना संदेश
भारत माता की जय
!==–..__..-=-._.
!==–..__..-=-._;
!==–[email protected]=-._;
!==–..__..-=-._;
!
!
!
!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं
वंदे मातरम्
जय हिन्द
अधिक शायरी / संदेश के लिए यहां क्लिक करें
गणतंत्र दिवस की बधाई शायरी फोटो सहित
आओ झुक कर सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है |
"गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं"
अधिक शायरी के लिए यहां पर क्लिक करें
26 जनवरी गणतंत्र दिवस बधाई संदेश
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,
झण्डा ऊँचा रहे हमारा |
जय हिन्द, जय भारत…
"गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं"
अधिक शायरी के लिए यहां पर क्लिक करें
अब परीक्षाओं की तैयारी करें ऑनलाईन इस ऐप की मदद से
आज मैं आपको Hindi Tech Guide पर एक ऐसी बहुत ही उपयोगी स्मार्टफोन ऐप्लीकेशन के बारे में बता रहा हूँ, जो विभिन्न प्रकार की नौकरियों की परीक्षाओं जैसे - रेलवे, बैंक, पटवार, रीट, पुलिस, एस.एस.सी. की तैयारी करने वाले विधार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी है |
इस ऐप का नाम है - Online Tyari
यह ऐप बिल्कुल फ्री है जिसे आप प्ले स्टोर या अन्य ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |
यह ऐप प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं या सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी करने वाले विधार्थियों के लिए बहुत काम की है क्योंकि इस ऐप में आपकी परीक्षा से संबंधित हर तरह की सामग्री उपलब्ध है जैसे - कंरट अफेयर्स, मॉक टेस्ट, नौकरी सूचना, दैनिक समाचार व हर विषय - गणित, रीजनिंग, हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान, राजनीति, इतिहास, कला - संस्कृति आदि का प्रश्न बैंक व नोट्स, ई-बुक्स, मॉडल पेपर आदि उपलब्ध है |
इसके अलावा इसमें स्टुडेंट कम्यूनिटी फॉर्म भी है जहां आप सवाल - जवाब भी कर सकते हैं |
जानिए - भारत के 'नो सेल्फी जोन' के बारे में
इस ऐप को आप ऑनलाइन व ऑफलाईन यूज कर सकते हैं | नऐ कंरट अफेयर्स, ई - बुक्स व मॉक टेस्ट अपडेट के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी |
आप इस ऐप में मॉक पेपर देकर उसकी पूरे भारत में रैंक चेक कर सकते है व रिजल्ट चैक कर सकते हैं |
इस ऐप को अभी डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
जानिए - भारत के 'नो सेल्फी जोन' के बारे में
Saturday, 23 January 2016
ऐसे करें आईडिया सिम से नेट शेयर अपने दोस्तों को
आज में आपको Hindi Tech Blog पर आईडिया से आईडिया (Idea to Idea) नम्बर पर इंटरनेट शेयर करने का तरीका बता रहा हूं |
अब आप आईडिया में अपने दोस्तों को इंटरनेट शेयर कर सकते हैं |
इसके लिए जिसे आप इंटरनेट भेज रहे हों उसके पास भी आईडिया की सिम होनी चाहिए |
ये भी देखें → Mcent App से एंडरॉयड मोबाईल में फ्री रिचार्ज पाऐं
– इंटरनेट शेयर करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स का अनुसरण करें :-
» सबसे पहले अपने आईडिया नं. से *121*121# डायल करें |
» उसके बाद Welcome to Easy Share नाम की हेडलाईन के साथ एक फ्लैश मैसेज आऐगा |
उसमें दी गई खाली जगह में 1 लिखकर सेन्ड करें (भेजें)
- ऐसा करने से Share Internet विकल्प का चुनाव हो जाऐगा |
» उसके बाद फिर फ्लैश मैसज आऐगा,
अगर आप को 250 Mb नेट शेयर करना है तो 1 लिखकर सेन्ड करें (भेजें) [ आपके 3 रू. लगेंगे ] { दोस्त को 15 दिन की वैलेडिटी मिलेगी }
→ 150 Mb शेयर करना है तो 2 लिखकर सेन्ड करें, [ 2 रू. लगेंगे ] { 7 दिन की वैलडिटी }
→ 100 Mb शेयर करना है तो 3 लिखकर सेन्ड करें | [ 1 रू. लगेगा ] { 3 दिन की वैलडिटी }
» ध्यान रहे नेट शेयर करना है तो आपकी आईडिया सिम 60 दिन पुरानी होनी चाहिए |
ये देखें → Mcent App से एंडरॉयड मोबाईल में फ्री रिचार्ज पाऐं
Friday, 22 January 2016
शुभ दिन सुविचार शायरी फोटो सहित
हिन्दी में तकनीकी दुनिया के समाचार
सपनों के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चांद तारों को कहकर अब अलविदा,
इस नऐ दिन की खुशियों में खो जाओ…
.... शुभ प्रभात.... .....शुभ दिन....
ये भी देखें → महापुरूषों के प्रेरणादायक अनमोल वचन
Thursday, 21 January 2016
शुभ रात्रि शायरी फोटो सहित
जानिए → भारत के 'नो सेल्फी जोन' जहां सेल्फी खींचना मना है
दूर रहते हैं मगर दिल से दुआ करते है हम,
प्यार का फर्ज घर बैठे अदा करते है हम,
आपकी याद सदा साथ रखते हैं हम,
खुशी हो या गम आपको याद करते हैं हम |
शुभ रात्रि ....... Good Night
Tuesday, 19 January 2016
भारत के 'नो सेल्फी जोन' - जहां सेल्फी लेना मना है
सोशल मीडिया नेटवर्क और स्मार्टफोन की दुनिया का विस्तार होने के साथ - साथ लोगों में एक क्रेज और बढ़ा है - सेल्फी लेने का क्रेज |
दोस्तों के साथ व सोशल वेबसाईट पर शेयर करने के लिए लोग आजकल खतरनाक जगहों पर भी सेल्फी लेने से नहीं कतराते हैं |
लगभग हर बन्दा चाहे कोई भी समारोह में हो, पार्टी में हो, कहीं भ्रमण के लिए गया वह हर जगह एक सेल्फी जरूर लेता है |
ये भी देखें »→ स्मार्ट सेल्फी डिवाइस के बारे में जानें
कई लोग तो ऐसे होते हैं जो कि खतरे से भरी जगहों पर सेल्फी लेते है ऐसे में कुछ की जान जोखिम में होती है और कुछ जान गवां बैठते हैं |
हाल ही में आई एक रिपोर्ट से पता चला है कि पिछले साल भारत में सेल्फी के चक्कर में 27 लोग जान गवां बैठे | इस आंकडे़ के मुताबिक दुनिया में सेल्फी लेने के चक्कर में सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है |
हाल ही में मुम्बई में सेल्फी क्लिक करने के दौरान समुद्र में गिरकर डूबने से तीन लड़कियों की मौत के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है | सूत्रों का कहना है कि मुंबई पुलिस इन जगहों को ‘नो सेल्फी जोन’ करार दे सकती है | यदि ऐसा होता है तो यह देश का पहला ‘नो सेल्फी जोन’ होगा |
मुम्बई पुलिस द्वारा 16 जगहों को 'नो सेल्फी जोन' घोषित किया जाएगा |
फिलहाल बांद्रा, माहिम, जुहू, कोलाबा, मरीन ड्राइव, सायन, वर्ली और गोरई ऐसे प्राथमिक स्थान के रूप में चिन्हित किए गए हैं | इन स्थानों पर सेल्फी क्लिक करना प्रतिबंधित किया जा सकता है |
अधिक तकनीकी दुनिया के समाचार के लिए यहां पर क्लिक करें