गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है |
जो भी जाता है गणेशा के द्वार ,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है |
!!! गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं !!!
***----***
आपकी हमारे जीवन में
एहमीयत कुछ ख़ास है
और जहाँ स्नेह और प्रेम हो
वही गणेश जी का वास है
!!! गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं !!!
***---***
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला है
!!! गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं !!!
जय श्री गणेश
Like Our
Facebook Page & Get Updates.
हिन्दी शायरी व जोक्स यहां हैं !!!