» स्केनर (Scanner) क्या है ?
– इनपुट डिवाइस
*स्केनर की मदद से किसी भी हार्ड डाटा जैसै - कोई भी फोटो, पेज पर छपे टेक्सट आदि को सॉफ्ट डाटा में बदला जा सकता है |
» प्रिंटर (Printer) क्या है ?
– आउटपुट डिवाइस
* प्रिंटर की मदद से किसी भी सॉफ्ट डाटा यानि की कम्प्यूटर में सेव की गई किसी भी फोटो, टेक्सट आदि को किसी कागज पर छापा जा सकता है, यानि सॉफ्ट डाटा को हार्ड डाटा में बदला जा सकता है |
ये भी देखें – अब कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी करें इस ऐप से
» माउस (Mouse) क्या है ?
– इनपुट डिवाइस
* माउस एक प्वांइटर डिवाइस है | इसकी सहायता से हम आसानी से व बड़ी तेजी से कम्प्यूटर पर किसी प्रोग्राम को सिलेक्ट कर ऑपन कर सकते हैं |
माउस की सहायता से पेज को स्क्रॉल करने का कार्य तेजी से किया जा सकता है |
» मॉनिटर (Monitor) क्या है ?
– आउटपुट डिवाइस
* मॉनिटर द्वारा किसी भी फोटो व वीडियो को देख सकते है |
हम हमारे द्वारा दिये निर्देशों का लाईव प्रिव्यू मॉनिटर स्क्रीन पर गेख सकते है | मॉनिटर 2 प्रकार के है -
1. CRT (Cathod Ray Monitor)
2. LCD (Liquid Crystal Display)
अब दोस्तों से लेवे फ्री में इंटरनेट इस तरीके से
» की बोर्ड (Keyboard) क्या है ?
– इनपुट डिवाइस
* की बोर्ड की मदद से हम कोई टेक्सट टाईप कर दस्तावेज, पत्र, लेख तैयार कर सकते हैं | यह टाईपराईटर की तरह ही होता है |
- सामान्यत: की बोर्ड में 101 बटन होते हैं |
- की बोर्ड में अल्फाबैट कीज् / बटन (A to Z), न्यूमैरिक कीज् (0-9), फंक्शन कीज् (F1 to F 12) व इनके अलावा Shift, Ctrl, Enter, Space, Page Up, Page Down, Arrow Keys (← ↑ ↓ →) व Tab आदि कीज् / बटन भी होती है |
कुछ अन्य इनपुट डिवाइस व आउटपुट डिवाइस हैं -
इनपुट :- जॉयस्टिक, लाईट पेन, टचपैड आदि |
आउटपुट :- स्पीकर, प्रोजेक्टर आदि |
ये भी देखें – अब कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी करें इस ऐप से
अब दोस्तों से लेवे फ्री में इंटरनेट इस तरीके से
Wednesday, 27 January 2016
Home » Computer Gk Quiz in Hindi » जानिए कम्प्यूटर की इनपुट आउटपुट डिवाइस के बारे में
जानिए कम्प्यूटर की इनपुट आउटपुट डिवाइस के बारे में
Share: Facebook Twitter Google+
Email ThisBlogThis!Share to TwitterShare to Facebook
Random Posts
Earn Money Online
0 comments:
Post a Comment
अगर आपको hinditechguide.in पर कोई पोस्ट पंसद आई हो तो कृप्या कंमेट के माध्यम से अवगत करवाएं ।