आज मैं हिन्दी टेक गाईड पर WhatsApp मैसेन्जर पर ग्रुप बनाने के लिए कुछ ग्रुप के नाम के सुझाव लेकर आया हूँ | जिन्हें आप WhatsApp पर Group बनाने के लिए यूज कर सकते है | इसके अलावा पहले भी मैं वॉट्सऐप के ग्रुप नामों के लिए एक पोस्ट कर चुका हूँ जिसे आप यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं |
इसे भी पढें→→ फेसबुक ट्रिक - कई डिवाइस में खुली हुई ID को एक साथ Log Out करना
ग्रुप के नाम :-
1.) Fun Classes (फन क्लासेज)
2.) Friends Forever (फ्रेंड्स फॉरऐवर)
3.) Gangs of WhatsAppur (गैंग्स ऑफ वॉट्सऐपपुर)
4.) Bhai Logon ka Group (भाई लोगों का ग्रुप)
5.) Andar Aana Mana Hai (अंदर आना मना है)
इसके अलावा अगर आपके मन में भी वॉट्सऐप या फेसबुक पर ग्रुप बनाने के लिऐ नाम के सुझाव हैं तो कंमेट के माध्यम से बताऐं |
फेसबुक पेज लाईक करें यहां पर क्लिक करें
इसे भी पढें→→ फेसबुक ट्रिक - कई डिवाइस में खुली हुई ID को एक साथ Log Out करना
No comments:
Post a Comment
अगर आपको hinditechguide.in पर कोई पोस्ट पंसद आई हो तो कृप्या कंमेट के माध्यम से अवगत करवाएं ।