आज मैं हिन्दी टेक गाईड पर आपको एन्डरॉयड स्मार्टफोन की 3 ऐसी छुपी खूबियों (Features) के बारे में बता रहा हूं, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते और वो आपके बहुत काम की है |
• खूबी (Feature) - 1 Power Button से Call समाप्त करना |
»→ कई बार हम जब Call करने के बाद Call Disconnect करने के लिए स्क्रीन पर देखते हैं तो स्क्रीन की लाईट ऑन नहीं होती है तो ऐसे में हम पहले स्क्रीन की लाईट ऑन करते हैं फिर Call Disconnect या कई हमारा किसी खराबी की वजह से सही तरह से काम नहीं करता है | ऐसे में हमें एक तो Call Disconnect करने में एक तो ज्यादा समय लगता है और दूसरा कॉल के Disconnect होने में ज्यादा समय लगने से बैलेंस भी ज्यादा लगता है तो ऐसे में जरूरी है कि आप कॉल को जल्दी काटने के लिए शॉर्टकट की Power Button का यूज करें |
इस शॉर्टकट की को ऑन करने के लिए सबसे पहले Android Mobile के Setting मैन्यू में जाऐं,
- फिर Accessibility नाम के Option पर क्लिक करें,
- इसके बाद 'Power Button End Calls' नाम के Option के आगे चैक बॉक्स होगा उसे √ ऑन कर दें |
बस हो गया आपका काम अब आप कॉल कीजिए और पॉवर बटन से कॉल को समाप्त कीजिए |
ये भी देखें » स्मार्टफोन की बैटरी की खपत को कम करने की ट्रिक्स
• खूबी (Feature) 2 - बिना किसी ऐप के किसी फाईल या फोल्डर को छुपाना
जी हां, आप अपने एंडरॉयड मोबाईल में किसी भी फोल्डर या फाईल जैसे - फोटो, वीडियो, ई-बुक व गानें आदि को फाईल मैनेजर में Hidden कर सकते हैं यानि इन्हें छुपा सकते हैं |
किसी फोल्डर को Hidden करने के लिए उसे पहले सिलेक्ट करें,
- फिर रीनेम Option पर जाऐं,
- उसके बाद उस फोल्डर नाम एडिट ना करते हुए नाम बिल्कुल आगे डॉट (.) लगा दें जैसे -
आपके फोल्डर का नाम My Photos है तो इसमें My से पहले डॉट (.) लगा देवें यानि इसे .My Images कर के सेव कर दें |
- अब देखिये हो गया आपका फोल्डर लिस्ट से गायब |
Hidden फोल्डर को देखने के लिए फोन के फाईल मैनेजर में जाकर मैन्यू बटन को दबाऐं (बैक की व होम की के पास वाला बटन)
अब 'Show Hidden Files' ऑप्सन पर क्लिक करें |
अब आप Hidden हुए Folder को देख सकते हैं |
ये भी देखें -> यह ऐप दे रही 150 रू. का फ्री टॉकटाईम रिचार्ज
• खूबी (Feature) 3 - डिस्पले पर चल रही किसी चीज का स्क्रीनशॉट लेना |
एंडरॉयड में स्क्रीनशॉट कैसे कैप्चर करे यह जानने के लिए यहां पर क्लिक करें
जानिए - क्या आपने जो पासवर्ड रखा है वह मजबूत व सुरक्षित है
Friday, 29 January 2016
Home » Android Tricks , Hindi Tech Guru Tips » एंडरॉयड की 3 छुपी खूबियां जिनके बारे में आप नहीं जानते
एंडरॉयड की 3 छुपी खूबियां जिनके बारे में आप नहीं जानते
Share: Facebook Twitter Google+
Email ThisBlogThis!Share to TwitterShare to Facebook
Random Posts
Earn Money Online
💥ANDROID MOBILE WORK FREE💥
ReplyDelete🌟PART TIME AND FULL TIME JOB FREE🌟
FREE FREE📲Android फोन से कर सकते हो कमाई 💰 अनलिमिटेड
📱📇🏧💰🌐Online business by mobile on sitting at Home
✅ working At home
✅ zero investment
✅ 100% legal business
✅ 100% pure income
✅ work on FB & Whatsap only
✅ work only 30 minutes in a day
✅ instant withdrawal in your account
✅ earn monthly 15,000 to 20,000
✅ For this Business you need only smartphone & Data.
💝कैसे income होती है?
1. Online Recharge से
2. online टिकट बुकिंग से
3. online शॉपिंग से
4. रेफेरल इनकम
5. bonus इनकम
6. एप्प इंस्टॉल से
7 . एड देखने से।
💝इतना ही नहीं जब आपकी टीम में भी ये सब वर्क होगा तो आपको भी इसका कमीशन मिलेगा।
💝तो सोचना क्या है, फ्री टाइम का और fb & व्हॅट्सप का सही इस्तेमाल करके पैसा कामना कोई गलत काम नहीं है।
Business की शुरुआत कैसे करें➖
1. इंस्टॉल Champcash app in play store...
2. sing up...
3. रेफेर id- 424279 डालना
4. कुछ apps मिलेगी,उसे पूरा कीजिये।
5. स्टार्ट earning unlimited
More details to Contact WhatsApp 9722987466
Referl 🆔 - 424279