आज मैं आपको Hindi Tech Guide पर एक ऐसी बहुत ही उपयोगी स्मार्टफोन ऐप्लीकेशन के बारे में बता रहा हूँ, जो विभिन्न प्रकार की नौकरियों की परीक्षाओं जैसे - रेलवे, बैंक, पटवार, रीट, पुलिस, एस.एस.सी. की तैयारी करने वाले विधार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी है |
इस ऐप का नाम है - Online Tyari
यह ऐप बिल्कुल फ्री है जिसे आप प्ले स्टोर या अन्य ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |
यह ऐप प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं या सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी करने वाले विधार्थियों के लिए बहुत काम की है क्योंकि इस ऐप में आपकी परीक्षा से संबंधित हर तरह की सामग्री उपलब्ध है जैसे - कंरट अफेयर्स, मॉक टेस्ट, नौकरी सूचना, दैनिक समाचार व हर विषय - गणित, रीजनिंग, हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान, राजनीति, इतिहास, कला - संस्कृति आदि का प्रश्न बैंक व नोट्स, ई-बुक्स, मॉडल पेपर आदि उपलब्ध है |
इसके अलावा इसमें स्टुडेंट कम्यूनिटी फॉर्म भी है जहां आप सवाल - जवाब भी कर सकते हैं |
जानिए - भारत के 'नो सेल्फी जोन' के बारे में
इस ऐप को आप ऑनलाइन व ऑफलाईन यूज कर सकते हैं | नऐ कंरट अफेयर्स, ई - बुक्स व मॉक टेस्ट अपडेट के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी |
आप इस ऐप में मॉक पेपर देकर उसकी पूरे भारत में रैंक चेक कर सकते है व रिजल्ट चैक कर सकते हैं |
इस ऐप को अभी डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
जानिए - भारत के 'नो सेल्फी जोन' के बारे में
Sunday, 24 January 2016
Home » Hindi Tech Guru Tips » अब परीक्षाओं की तैयारी करें ऑनलाईन इस ऐप की मदद से
अब परीक्षाओं की तैयारी करें ऑनलाईन इस ऐप की मदद से
Share: Facebook Twitter Google+
Email ThisBlogThis!Share to TwitterShare to Facebook
Random Posts
Earn Money Online
0 comments:
Post a Comment
अगर आपको hinditechguide.in पर कोई पोस्ट पंसद आई हो तो कृप्या कंमेट के माध्यम से अवगत करवाएं ।