Tech Tips & Tricks in Hindi, Hindi Tech Gyan, Hindi Tech Blog hinditechguide.in Hindi Tech Guru - Vijender Godara की हिन्दी में तकनीकी टिप्स व ट्रिक्स

Computer Tips in Hindi

Computer Tips in Hindi

Friday, 15 January 2016

स्मार्टफोन में बैटरी की ज्यादा बचत की 7 ट्रिक



आज मैं आपको हिन्दी टेक गाईड पर स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा समय तक आपका साथ दे इसके बारे में बता रहा हूं ।
यह कैसे संभव है जानिए इन 7 ट्रिक्स के जरिए :-

ट्रिक 1 - जब आप अपने स्मार्टफोन का यूज नहीं  कर रहे होते है तो चल रही बेकग्राउन्ड ऐप्स को बंद कर दें क्योंकि ये ऐप्स बैटरी की लगातार खपत करते है ।

ट्रिक 2 - जब आप इंटरनेट का यूज नहीं कर रहे हो तो डाटा कनेक्शन ऑफ़ रखें । क्योंकि हर पल नेट ऑन रहेगा तो आपके स्मार्टफोन की ऐप्स हर पल नेट का यूज करेगी व बैटरी ज्यादा खपत होगी ।

ट्रिक 3 - अपने स्मार्टफोन के डिफॉल्ट ब्राउजर का यूज ना करें क्योंकि डिफॉल्ट ब्राउजर सबसे ज्यादा बैटरी की खपत करता है । इसकी जगह आप ओपेरा मिनि, यूसी ब्राउजर का यूज कर सकते है ।

ट्रिक 4 - स्मार्टफोन में फेसबुक ऐप व मौसम की जानकारी देने वाली ऐप्स हर पल नोटिफिकेशन भेजती है इन ऐप्स से हम हर पल अपडेटेड जरूर रहते है पर ये ऐप ज्यादा बैटरी खाती है । इन ऐप्स का यूज करने की बजाए आप किसी ब्राउजर में फेसबुक चलाऐ या मौसम की जानकारी ब्राउजर का यूज कर प्राप्त करें तो काफी समय तक बैटरी को काम में ले सकते है ।

ये भी देखें → एंडरॉयड स्मार्टफोन टिप्स व ट्रिक्स

ट्रिक 5 - स्मार्टफोन में जब GPS, WiFi, ब्लूटूथ का उपयोग नहीं कर रहे हो तो इन्हे बंद रखें ।

ट्रिक 6 - म्यूजिक को फोन के स्पीकर्स में सुनने की बजाऐ इयरफोन से सुने । स्पीकर्स बैटरी की खपत ज्यादा करते है ।

ट्रिक 7 - सबसे जरूरी अपने स्मार्टफोन की ब्राइटनेस को 100% न रखें 50% या उससे कम रखें तो यकीनन आपके स्मार्टफोन की बैटरी  से ज्यादा चलेगी |

इन उपरोक्त तरीकों से आप बैटरी को काफी ज्यादा समय तक यूज कर सकते हैं |

अगर आपके पास भी कोई ऐसी ट्रिक्स है तो कमेंट के माध्यम से हमें बताऐ |

एंडरॉयड स्मार्टफोन टिप्स व ट्रिक्स

 फेसबुक पेज लाईक करें  यहां पर क्लिक करें
        


Share:  Facebook Twitter Google+

1 comment:

  1. pankaj mahajan29 September 2016 at 12:39

    visit my website hindimeseekhiye.blogspot.in
    pesa company me networking karke Rs.50000 monthly kamaiye Sirf Rs100 Lagakar Apna Business start kare Janiye Kaise https://goo.gl/FiQDUw

    ReplyDelete
Add comment
Load more...

अगर आपको hinditechguide.in पर कोई पोस्ट पंसद आई हो तो कृप्या कंमेट के माध्यम से अवगत करवाएं ।

Random Posts

Earn Money Online

Hot Deals


Gazab Hindi Tech Guide