Tech Tips & Tricks in Hindi, Hindi Tech Gyan, Hindi Tech Blog hinditechguide.in Hindi Tech Guru - Vijender Godara की हिन्दी में तकनीकी टिप्स व ट्रिक्स

Computer Tips in Hindi

Computer Tips in Hindi

Friday, 19 February 2016

खरीदिए दुनिया का सबसे सस्ता Smartphone Freedom251

आज मैं हिन्दी टेक गाईड पर बात करने जा रहा हूँ  दुनिया के सबसे सस्ते Smartphone Freedom251 के बारे में  जिसे भारत में बनाया गया है Ringing Bells कम्पनी द्वारा |
यह स्मार्टफोन महज 251 रूपये में ऑनलाइन मिल रहा है |



क्या है इसमें खास :-
• 1 GB की रैम
• 8 GB की इंटरनल मैमोरी
• 1450 mAh  की बैटरी
• एन्डरॉयड OS 5.1 (Lollipop)
• 3G की कनेक्टिविटी
Bluetooth, WiFi की सुविधायुक्त
• 3.2 मैगापिक्सल का रीयर व .3 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
• 4 इंच की डिस्पले
• कीमत सिर्फ 251 रू. + 40 रू. डिलिवरी चार्ज
• विश्व का सबसे सस्ता स्मार्टफोन
• भारत में निर्मित डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देना है लक्ष्य

~ इस स्मार्टफोन में Swachh Bharat, Women Safety, Farmer, Whatsapp, Facebook, Youtube जैसी Pre installed Apps हैं |   

कहां से खरीदे :-
इस Smartphone  को आप सिर्फ online ही खरीद सकते हैं | इसकी डिलिवरी आपके दिए पते पर 30 जून 2016 की जाएगी |
आप इसे समय पर ऑर्डर कर दीजिए क्योंकि ये ऑफर कभी भी समाप्त हो सकता है |
अभी खरीदने के लिए  यहां पर क्लिक करें  या वेबसाईट  www.freedom251.com पर जाऐं |


Share:  Facebook Twitter Google+

Thursday, 18 February 2016

इन Software की मदद से कीजिए कम्प्यूटर में Screenshot कैप्चर

आज मैं हिन्दी टेक गाईड पर आपको कुछ ऐसे कम्प्यूटर Software के बारे में बता रहा हूं जिनकी मदद से आप अपनी कम्प्यूटर स्क्रीन के किसी भी भाग या खुले हुए कोई Program Software का Screenshot capture कर सकते है व उसे किसी भी Image Format जैसे - .jpeg, .png, .gif, .bmp आदि में save कर सकते हैं |



1. FoxArc :- यह बहुत ही बढ़िया सॉफ्टवेयर है |  इसे Windows Xp/ 7
- यह आकार में सिर्फ 1.93 Mb का ही है |
- इसे चलाना बेहद आसान है क्योंकि यह सिर्फ Screenshots capture करने के लिए ही बना है और open करने के बाद screen पर एक छोटे से बॉक्स के रूप में खुलता है | जिस पर 4 Option दिये होते है |



Get Region - यदि आपको अपनी मर्जी के क्षेत्र का Screenshot Capture करना हो तो इसे Select करें |

Get Window - कोई खुले हुए सॉफ्टवेयर का Screenshot capture करना हो तो इसे Select करें |

Get Desktop - सिर्फ डेस्कटॉप के लिए

Trap PrintSc - किसी Screenshot का सीधा Print out लेने के लिए |

ये भी देखें → ऐसे ही काम के अन्य Software के बारे में जानिए 

FoxArc को download करने के लिए - यहां पर क्लिक करें (Click Here)

2. Photoscape : - इस Software की मदद से भी हम Screenshots capture कर उसे किसी भी Image Format में Save कर सकते है | इसके अलावा इसमें कई और भी फोटो editing से सम्बन्धित सुविधाएं उपलब्ध है | जैसे - 2 फोटो आपस में जोड़ना, स्पेशल इफेक्ट देना आदि |
Photoscape को download करने के लिए -  यहां पर क्लिक करें (Click Here) 

ये भी देखें →  जानिए Free में Recharge कैसे पाऐं 


Share:  Facebook Twitter Google+

Tuesday, 16 February 2016

Rochak Tathya in Hindi

हिन्दी भाषा में गजब के रोचक तथ्य, रोचक जानकारी, अजब गजब तकनीक, अजब गजब दुनिया, रोमांच रहस्य की कहानियां, अद्भूत तथ्य, अजब गजब जगह, रोमांचक कहानियां, गजब की जानकारी आदि सब को पढ़ने के लिए अभी विजिट करें  http://gazab.hinditechguide.in 
हिन्दी टेक गाईड की और से आपके मनोरंजन के लिए व रोमांचक चीजों के बारे में बताने के लिए यह वेबसाईट शुरू की गई है |
अभी जाएं इस वेबसाईट पर - यहां पर क्लिक करें

Abhi visit karen - Gazab Rochak Jankari yukt website  Click Here (Yahan Click Karen)   


Share:  Facebook Twitter Google+

Sunday, 14 February 2016

1 GB की File सिर्फ 5 मिनट में भेजे इन Apps की मदद से

आज मैं आपको हिन्दी टेक गाईड पर आपको Smartphone की कुछ ऐसी Apps के बारे में बता रहा हूँ जिनसे आप ब्लूटूथ से भी 100 गुना ज्यादा Speed से फाइल या कोई Data (जैसे- Music, Videos, Movies, eBooks आदि) को दूसरे Smartphone User को भेज सकते है |



इन Apps का use करके आप अपना समय और फोन की Battery दोनों बचा सकते हैं |

• इन ऐप्स का यूज करके आप 1 GB की File, Movie को सिर्फ 5 मिनट में दूसरे डिवाइस पर भेज सकते है |

ये भी देखें ->  इन Apps का Use करके फ्री में रिचार्ज प्राप्त करें अभी 

1. Xender - यह No. 1 File Transferring App है | इसकी मदद से आप एक ही समय पर फाइल भेज सकते है व प्राप्त कर सकते हैं |
यह ऐप Android, Windows, iPhone, Windows Pc व Laptop के लिए भी उपलब्ध है |
• इससे आप कम्प्यूटर पर भी Wirelessly Files Transfer कर सकते है | इसके लिए आपके कम्प्यूटर में WiFi होना आवश्यक है |

• इस App से File Transfer करने के लिए ये ऐप भेजने वाले व प्राप्त करने वाले दोनों के पास होनी चाहिए |

• इस App से आप कई Smartphone Devices को एक साथ जोड़कर सभी से फाइल प्राप्त कर सकते है या भेज सकते है |
इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है |

ये भी देखें -> अजब गजब रोचक तथ्य व जानकारियां पढ़ें 

2. Share It - यह App भी तेजी से फाइल Transfer करने के लिए के लिए यूज की जा सकती है |
इस ऐप में One Way System है यानि या तो आप फाइल भेज पायेंगे या प्राप्त कर पाऐंगे |

• इस App से File Transfer करने के लिए ये ऐप भेजने वाले व प्राप्त करने वाले दोनों के पास होनी चाहिए |

• यह ऐप भी Play Store पर उपलब्ध है |

ये Apps आपके Smartphone की WiFi का use करके फाइल को Bluetooth से 100 गुना तेजी से फाइल को दूसरे डिवाइस पर भेजते है |

ये भी देखें ->  इन Apps का Use करके फ्री में रिचार्ज प्राप्त करें अभी 

ये भी देखें -> अजब गजब रोचक तथ्य व जानकारियां पढ़ें 


Share:  Facebook Twitter Google+

Thursday, 11 February 2016

AVG Internet Security Antivirus 2016 Free में करें डाउनलोड

आज मैं Hindi Tech Guide पर आपको AVG Internet Security 2016 Antivirus जिसके Pro यानि Paid Version की
कीमत $ 27.49 (लगभग 1500 रू.) है को बिल्कुल फ्री में प्राप्त करने के बारे में बता रहा हूं |



AVG Internet Security 2016 Antivirus आपके कम्प्यूटर को मालवेयर, स्पाईवेयर व वायरस फ्री रखने के साथ - साथ आपको इंटरनेट पर सुरक्षा प्रदान करता है | जैसे
- फिशिंग, डाउनलोडिंग से वायरस, ऑनलाइन वायरस आदि से छुटकारा दिलाकर सुरक्षित रूप से विजिट करने में मदद करने करता है |
इसके अलावा यह आपके कम्प्यूटर की
स्पीड बूस्ट करने में सहायक सॉफ्टवेयर है |

ये भी देखें –> Ajab Gajab Rochak Tathya अभी पढ़े  

यह $ 27.49 कीमत का एंटीवायरस आपको केवल सीमित समय तक ही फ्री में मिल रहा है तो जल्दी से इसे डाउनलोड कर लीजिए | वरना बाद में आपको इसकी पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी |
यह कोई Cracked Version या Modify नहीं किया हुआ इसे खुद कम्पनी ने सीमित समय के लिए फ्री उपलब्ध करवाया है |

AVG Internet Security 2016 एंटीवायरस को डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
# डाउनलोड करने के लिए आपकी ई-मेल आई-डी आवश्यक है |

ये भी देखें →  ऐसे ही और अधिक Best Free Offers यहां है  

यह ऑफर जब समाप्त हो जाऐ तो आप इसका फ्री वर्जन जिसे जब चाहे डाउनलोड यहां पर क्लिक करके  कर सकते हैं | जिसमें इंटरनेट सिक्योरिटी की सुविधा नहीं है पर यह आपके कम्प्यूटर को वायरस फ्री रखने में सहायक है |

ये भी देखें →  ऐसे ही और अधिक Best Free Offers यहां है  


Share:  Facebook Twitter Google+

Wednesday, 3 February 2016

Gazab के रोचक तथ्य Google के बारे में

आज मैं आपको हिन्दी टेक गाईड पर गूगल (Google) के बारें में कुछ रोचक तथ्य बताने जा रहा हूँ |

Ajab Gjab Rochak Tathya Google



जानिए गूगल के बारे में (Interesting Facts about Google in Hindi)
Google के बारे में रोचक तथ्य पढ़े →यहां पर क्लिक करें

ये भी देखें → Android की 3 छुपी खूबियां जिनके बारे में आप नहीं जानते  


Share:  Facebook Twitter Google+

Tuesday, 2 February 2016

घर का 3D Map Design करने का फ्री Software कम्प्यूटर

आज मैं आप लोगों को हिन्दी टेक गाईड पर एक ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताने जा रहा हूं जिससे आप अपने नऐ घर का नक्शा डिजाइन कर सकते हैं |
यानि आप घर किस तरह का बनाना चाहते हैं और वह बनने के बाद कैसा दिखाई देगा, यह कार्य आप खुद अपने कम्प्यूटर स्क्रीन पर कर सकेंगे |
इस सॉफ्टवेयर का नाम है - Sweet Home 3D



सॉफ्टवेयर में क्या है खास :-
 
1. सबसे पहली बात यह सॉफ्टवेयर बिल्कुल फ्री है यानि इसे यूज करने के लिए आपसे कोई पैसे नहीं लिए जाऐंगे |

ये भी देखें ->> ऐसे ही काम के अन्य सॉफ्टवेयर के बारे में जानिए 

  2. इस सॉफ्टवेयर से आप घर का 3D Map Design कर सकते हैं |

  3. इस Software में Map Design करने के लिए आपको किसी Professional व्यक्ति की आवश्यकता नहीं पडे़गी | यानि इसमें डिजाइन तैयार करना आसान है |
 


  4.  इससे आप घर में फर्नीचर कहां होगे, दिवार का रंग क्या होगा आदि सब डिजाइन करके देख सकते हैं |

ये भी देखें ->>  Computer Speed Booster Softwares 

   5. वेबसाईट पर Video Tutorial Pdf ebooks उपलब्ध है जिनसे आप जान सकते हैं कि सॉफ्टवेयर का Use कैसे करना है |

तो कीजिए अपने घर का नक्शा तैयार खुद अपने कम्प्यूटर पर और बचाइए पैसे जो आप Home Designer को Map तैयार करने के लिए देने की तैयारी कर रहे हैं |

# सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए  यहां पर क्लिक करें  ↓↓

ये भी देखें ->> ऐसे ही काम के अन्य सॉफ्टवेयर के बारे में जानिए 


Share:  Facebook Twitter Google+

Monday, 1 February 2016

महत्वपूर्ण कम्प्यूटर जी.के. Patwari व Bank Exam



1. किस प्रकार का कम्प्यूटर मौसम की भविष्यवाणी के लिए उपयोग किया जाता है ?
- सुपर कम्प्यूटर (Super Computer)

2. सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज कब हुई ?
- 1946 में

3. विश्व का सबसे पहला सुपर कम्प्यूटर कब बना ?
- 1976 में
 
ये भी देखें >> अब फ्री में रिचार्ज पाऐं ऐसे 

4. प्रथम गणना यंत्र (Calculating Device) का क्या नाम है ?
- अबैकस (Abacus)

5. भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर (Computerized Post office) कहां है ?
- नई दिल्ली

ये भी देखें »›→ अब परीक्षाओं की तैयारी करें इस ऐप से 

6. भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर का नाम क्या है ?
- सिद्धार्थ

7. विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
- 2 दिसम्बर को

8. IBM का विस्तारित रूप है ?
- इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (International Business Machine)

9. प्रांरभ में बना मैनफ्रेम कम्प्यूटर कौनसा था ?
- एनिआक (ENIAC)

10. पांचवीं पीढ़ी का प्रांरभ कब से माना जाता है ?
- 1989 से अब तक

>> अधिक कम्प्यूटर जी.के. लिए  यहां पर क्लिक करें  


Share:  Facebook Twitter Google+
← Newer Posts Older Posts → Home

Random Posts

Earn Money Online

Hot Deals


Gazab Hindi Tech Guide