सोशल मीडिया नेटवर्क और स्मार्टफोन की दुनिया का विस्तार होने के साथ - साथ लोगों में एक क्रेज और बढ़ा है - सेल्फी लेने का क्रेज |
दोस्तों के साथ व सोशल वेबसाईट पर शेयर करने के लिए लोग आजकल खतरनाक जगहों पर भी सेल्फी लेने से नहीं कतराते हैं |
लगभग हर बन्दा चाहे कोई भी समारोह में हो, पार्टी में हो, कहीं भ्रमण के लिए गया वह हर जगह एक सेल्फी जरूर लेता है |
ये भी देखें »→ स्मार्ट सेल्फी डिवाइस के बारे में जानें
कई लोग तो ऐसे होते हैं जो कि खतरे से भरी जगहों पर सेल्फी लेते है ऐसे में कुछ की जान जोखिम में होती है और कुछ जान गवां बैठते हैं |
हाल ही में आई एक रिपोर्ट से पता चला है कि पिछले साल भारत में सेल्फी के चक्कर में 27 लोग जान गवां बैठे | इस आंकडे़ के मुताबिक दुनिया में सेल्फी लेने के चक्कर में सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है |
हाल ही में मुम्बई में सेल्फी क्लिक करने के दौरान समुद्र में गिरकर डूबने से तीन लड़कियों की मौत के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है | सूत्रों का कहना है कि मुंबई पुलिस इन जगहों को ‘नो सेल्फी जोन’ करार दे सकती है | यदि ऐसा होता है तो यह देश का पहला ‘नो सेल्फी जोन’ होगा |
मुम्बई पुलिस द्वारा 16 जगहों को 'नो सेल्फी जोन' घोषित किया जाएगा |
फिलहाल बांद्रा, माहिम, जुहू, कोलाबा, मरीन ड्राइव, सायन, वर्ली और गोरई ऐसे प्राथमिक स्थान के रूप में चिन्हित किए गए हैं | इन स्थानों पर सेल्फी क्लिक करना प्रतिबंधित किया जा सकता है |
अधिक तकनीकी दुनिया के समाचार के लिए यहां पर क्लिक करें
Tuesday, 19 January 2016
Home » Hindi Tech News » भारत के 'नो सेल्फी जोन' - जहां सेल्फी लेना मना है
भारत के 'नो सेल्फी जोन' - जहां सेल्फी लेना मना है
Share: Facebook Twitter Google+
Email ThisBlogThis!Share to TwitterShare to Facebook
Random Posts
Earn Money Online
0 comments:
Post a Comment
अगर आपको hinditechguide.in पर कोई पोस्ट पंसद आई हो तो कृप्या कंमेट के माध्यम से अवगत करवाएं ।