Tech Tips & Tricks in Hindi, Hindi Tech Gyan, Hindi Tech Blog hinditechguide.in Hindi Tech Guru - Vijender Godara की हिन्दी में तकनीकी टिप्स व ट्रिक्स

Computer Tips in Hindi

Computer Tips in Hindi

Monday, 25 January 2016

पासवर्ड मजबूत व सुरक्षित बनाऐ रखने का सही तरीका

इंटरनेट पर पासवर्ड को मजबूती प्रदान करना बहुत जरूरी है ताकि हैकर क्रैकर से बचा सके |
आपके ऑनलाईन कंटेट का सुरक्षा कवच होता है - आपका पासवर्ड |
अगर आपका पासवर्ड मजबूत (Strong) है तो उसे हैक कर पाना नामुमकिन सा होता है |

आज मैं आपको  Hindi Tech Guide पर मजबूत पासवर्ड बनाने व उसे सुरक्षित रखने की टिप्स व ट्रिक बता रहा हूँ |

ये भी देखें »- ये ऐप दे रही है 100 रू. का टॉकटाईम बिल्कुल मुफ्त 

आमतौर पर लोग आसानी से याद रहें इसके बिल्कुल सामान्य सा पासवर्ड रखते हैं जैसे - 1234, 0000, abcd, अपना नाम, जन्मदिन की तारीख, फोन नं. आदि |
ऑनलाईन शोधों से पता चला है कि अधिकतर लोगों ने अपने ई-मेल, सोशल मीडिया अकाउंट आदि का पासवर्ड 1234, password व 0000  रखा हुआ हैं |
यह पासवर्ड सीरीज सबसे कमजोर है व सबसे ज्यादा हैक होने का खतरा इसी तरह के पासवर्ड वाले व्यक्ति को रहता है |

» सुरक्षित व मजबूत पासवर्ड के लिए हमें नम्बर सीरिज, एल्फावेट सीरिज (abc, ABC), विशेष चिन्ह (# @ $ & *) तीनों का मिश्रण बनाना चाहिए | जैसे :- 85ah@#N

» पासवर्ड जितना लम्बा होगा उतना ही मजबूत होगा | हमें पासवर्ड कम से कम 8 अंकों को बनाना ही चाहिए |

» पासवर्ड को समय - समय पर बदलते रहना चाहिए |

» हमें पासवर्ड को किसी कागज, मोबाईल आदि में लिखकर नहीं रखना चाहिए | यानि अपना पासवर्ड गोपनीय रखें |

» किसी के भी सामने अपना पासवर्ड टाईप करने से बचे |

» पब्लिक वाई - फाई का प्रयोग करते समय अपनी किसी आई - डी का प्रयोग करने से परहेज रखें |

» कोई भी हो चाहे फोन पर आपका पासवर्ड पूछे ना बताऐं |

» हर किसी के कम्प्यूटर में पासवर्ड सेव ना करे |

उपर्युक्त तरीकों से आप अपना पासवर्ड मजबूत व सुरक्षित बना सकते हैं |

 ये भी देखें – स्मार्टफोन की बैटरी को चलाऐं दोगुने समय तक इस तरीके से 


Share:  Facebook Twitter Google+

0 comments:

Post a Comment

अगर आपको hinditechguide.in पर कोई पोस्ट पंसद आई हो तो कृप्या कंमेट के माध्यम से अवगत करवाएं ।

Random Posts

Earn Money Online

Hot Deals


Gazab Hindi Tech Guide