Tech Tips & Tricks in Hindi, Hindi Tech Gyan, Hindi Tech Blog hinditechguide.in Hindi Tech Guru - Vijender Godara की हिन्दी में तकनीकी टिप्स व ट्रिक्स

Computer Tips in Hindi

Computer Tips in Hindi

Sunday, 1 March 2015

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान क्विज


इसे भी देखें -•••- Mcent App के द्वारा एंडरॉयड पर रिचार्ज अर्जित करें  

1. कम्प्यूटर का जनक किन्हें माना जाता है ?
- चार्ल्स बैवेज को

2. रैम (RAM) का पूरा नाम क्या है ?
- रैन्डम एक्सेस मैमोरी (Random Access Memory)

3. सी.पी.यू. (C.P.U.) का पूरा नाम क्या है ?
- सैन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit)

4. एच. टी. एम. एल. (HTML) दस्तावेजों को देखने के लिऐ सामान्यत: कम्प्यूटर में किसका यूज किया जाता है ?
- ब्राउजर का (Browser)

5. किसी वेबसाईट के मेन पेज या मुख्य पेज को किस नाम से जाना जाता है ?
- होमपेज (Homepage)

----  फेसबुक पेज लाईक करें  व अपडेट्स प्राप्त करें

 इसे भी देखें -•••- Mcent App के द्वारा एंडरॉयड पर रिचार्ज अर्जित करें  

Keywords :- Computer Gk, Gk in Hindi, Computer Samanya Gyan, Computer Hindi Gk Quiz, Computer Gk for exam

Share:  Facebook Twitter Google+
Read More

अब अपने मित्रों को भी अपने वॉट्सऐप ग्रुप का एडमिन बनाऐं

हाल ही में वॉट्सऐप ने ग्रुप में मैम्बर की लिमिट को 50 मैम्बर से 100 मैम्बर प्रति ग्रुप कर दिया है | इसी के साथ वॉट्सऐप ने ग्रुप के लिऐ एक नया फीचर भी जोड़ दिया है जिससे एक ग्रुप के कई एडमिन हो सकते हैं |
आज मैं आपको हिन्दी टेक गाईड पर यह बताने जा रहा हूँ कि कैसे आप अपने  वॉट्सऐप ग्रुप के कई एडमिन बना सकते हैं | इसके के लिऐ इन स्टेप्स को फॉलो करें -
इसे भी देखें --->>>  Earn Recharge on Android with Mcent App  

स्टेप - 1 सबसे पहले वॉट्सऐप को ऑपन करके किसी एक ग्रुप को खोलें जिसके आप एडमिन है |

स्टेप - 2 ग्रुप खोलकर Group Info ऑप्सन पर जाऐं |

स्टेप - 3 फिर जो स्क्रीन विन्डों खुलेगी वहां आपके ग्रुप मैम्बर्स की लिस्ट दिखाई देगी वहां जिस मैम्बर को आप एडमिन बनाना चाहते हैं उस पर Long Press करें यानि की उस पर तब तक क्लिक करके रखें जब तक कि एक मेनू डिस्पले ना हो |

स्टेप - 4 उसके बाद जो मेनू प्रदर्शित होगा उसमें सबसे नीचे जो लाईन है - Add (name) to group admins पर क्लिक करें |

स्टेप - 5 अब (name) आपके वॉट्सऐप ग्रुप का दूसरा एडमिन बन गया है |

इसे भी देखें --->>>  Earn Recharge on Android with Mcent App  
                   -------------
अगर आप किसी बनाऐ हुए ग्रुप एडमिन को हटाना चाहते हैं तो यहीं प्रक्रिया अपनाऐं |
बस जो चौथी स्टेप है उसके अन्तिम मेनू ऑप्सन Remove (name) from group admins पर क्लिक करें |

 फेसबुक पेज लाईक करें  व अपडेट्स प्राप्त करें

इसे भी देखें --->>>  Earn Recharge on Android with Mcent App  

Share:  Facebook Twitter Google+
Read More

वॉट्सऐप व फेसबुक ग्रुप के लिऐ नामों के सुझाव

आज मैं एक बार फिर हिन्दी टेक गाईड पर WhatsApp मैसेन्जर पर ग्रुप
बनाने के लिए कुछ ग्रुप के नाम के सुझाव लेकर आया हूँ, जिन्हे आप फेसबुक व वॉट्सऐप के ग्रुप के नाम के लिऐ यूज कर सकते हैं | इसके अलावा पहले भी मैं वॉट्सऐप के ग्रुप नामों के लिए एक पोस्ट कर चुका हूँ जिसे आप
यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं |

ग्रुप के नाम :-

1. देशी छोरे (Desi Chhore)

2. टाईमपास ग्रुप (Timepass Group)

3. फ्रैंण्डज् बुक ( Friend's Book)

4. 13 मेरा 7 (13 Mera 7)

5. ...::: कमीने दोस्त :::... ( ...::: Kaminey Dost :::...)

इसे भी देखें -->>  फेसबुक पर आपको किसने अनफ्रैंड कर दिया ऐसे जानें  

इसके अलावा अगर आपके मन में भी वॉट्सऐप
या फेसबुक पर ग्रुप बनाने के लिऐ नाम के सुझाव हैं तो कंमेट के
माध्यम से बताऐं |

इसे भी देखें -->>  फेसबुक पर आपको किसने अनफ्रैंड कर दिया ऐसे जानें  

 फेसबुक पेज लाईक करें  व अपडेट्स प्राप्त करें |

Share:  Facebook Twitter Google+
Read More

शब्द संदेश मैगजीन - हिन्दी टेक गाईड के लेखों के साथ • Shabad Sandesh Magazine

प्रिय पाठको, सर्वप्रथम आपको होली की हार्दिक शुभकामनाऐं । होली के रंग- बिरंगे रंगों की तरह आपका जीवन भी खुशियों के रंगों से रंगा रहे यहीं हमारी मनोकामना है ।

मैगजीन डाउनलोड करने के लिऐ  यहां पर क्लिक करें  
शब्द संदेश पत्रिका के पहले अंक व द्वितीय अंक की सफलता के बाद हम यह पत्रिका का होली स्पेशल तृतीय अंक हिन्दी टेक गाईड की तकनीकी जानकारियों सहित ले कर आये है । इस अंक में हम आपके लिये लेकर आये है -
होली पर्व के बारे में कुछ जानकारी, भारतीय झण्डे (तिरंगे) का इतिहास, कंरट अफेयर्स कैप्सूल, चुम्बक की खोज, जोक्स, शायरी, बूझो तो जाने, गणित पजल, अपना अपना स्वभाव – शिक्षाप्रद हिन्दी कहानी, होली पर्व की प्राचीन कहानियां, अमर शहीद भगतसिंह, एक ऐसा गांव जहां हर आदमी कमाता है 80 लाख रुपए, Samsung Z1 टाइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम स्मार्टफोन व और भी बहुत कुछ ।

मुझे यकीन है कि यह ई - संस्करण के रूप में आपको जरुर पंसद आऐगी । यह मैगजीन ज्ञान, मनोरंजन तथा उपयोगी जानकारियों का एक संगम है तथा इसे परिपूर्ण बनाने की हमनें पूर्ण कोशिश की है ।

मैगजीन डाउनलोड करने के लिऐ  यहां पर क्लिक करें  

शब्द संदेश - द्विमासिक पत्रिका हिन्दी टेक गाईड के साथ
अंक तृतीय, दिनांक - 1 मार्च 2015

मैगजीन डाउनलोड करने के लिऐ  यहां पर क्लिक करें  

हिन्दी टेक गाईड का फेसबुक पेज लाईक करें  यहां पर क्लिक करें  

Share:  Facebook Twitter Google+
Read More
← Newer Posts Older Posts → Home

Random Posts

Earn Money Online

Hot Deals


Gazab Hindi Tech Guide