हिन्दी टेक गाईड का फेसबुक ग्रुप ज्वॉइन करें व तकनीकी दुनिया की जानकारी व टिप्स एवं ट्रिक्स व वेबसाईट के अपडेट्स फेसबुक पर प्राप्त करें |
कृप्या ग्रुप ज्वॉइन करने से पहले फेसबुक पेज लाईक करें यहां पर क्लिक करें
ज्वॉइन करने के लिऐ यहां पर क्लिक करें
Sunday, 8 February 2015
Join Our (HTG) Facebook Group
Thursday, 5 February 2015
एंडरॉयड लॉलीपॉप में स्क्रीनशॉट कैप्चर करने की ट्रिक
पिछली पोस्ट में मैंने हिन्दी टेक गाईड पर एंडरॉयड किटकैट स्मार्टफोन पर स्क्रीनशॉट लेने के लिए एक ट्रिक बताई थी | जिसे आप यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते है ।
आज मैं आप को एंडरॉयड स्मार्टफोन में
स्क्रीनशॉट लेने की जो ट्रिक बता रहा हूँ वह एंडरॉयड स्मार्टफोन के लॉलीपॉप वर्जन के लिए है ।
एंडरॉयड लॉलीपॉप को हाल ही में गूगल द्वारा लांच किया गया है |
स्क्रीनशॉट खींचने से अर्थ यह है कि जो एंडरॉयड की जो वर्तमान स्क्रीन आप देख रहे है, वह चाहे किसी ब्राउजर की है या चाहे वह कोई अन्य ऐप की खुली हुई विन्डो है, की फोटो ले कर उसे मैमोरी कार्ड या फोन मैमोरी में सेव करना । इसमें आप किसी भी वेबपेज का स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं | इन स्क्रीनशॉट्स को आप वॉट्सऐप, फेसबुक पर शेयर भी कर सकते हैं |
इसे भी देखें °_°>> Earn Free Recharge Tips & Tricks
Computer Tips & Tricks in Hindi
एंडरॉयड स्मार्टफोन के लॉलीपोप वर्जन 5.0, 5.1 आदि में स्क्रीनशॉट लेने के लिए यह प्रक्रिया अपनाऐं -
सबसे पहले चाहे जिस भी स्क्रीन पर आप हो या जिस स्क्रीन आपको कैप्चर करना है, वहां अपने डिवाइस से होम बटन (की) दबाऐं ( Press the Home Key button )
इस बटन को दबाने के साथ ही उसी वक्त पावर बटन ( Power Button) को भी दबाऐं ।
इसके बाद इन बटन को तब तक दबाऐ रखें जब तक कि स्क्रीनशॉट कैप्चर ना हो जाएं ।
अगर यह ट्रिक काम न करे तो आप वोल्यूम डाउन बटन (आवाज कम करने का बटन) व पॉवर बटन को एक साथ तब तक दबाऐ रखे जब तक कि स्क्रीनशॉट कैप्चर ना हो जाऐ | यह स्क्रीनशॉट कैप्चर होने के बाद नोटिफिकेशन प्राप्त होता है जहां से आप सीधा सेव हुआ स्क्रीनशॉट ओपन कर के देख सकते है | इसके अलावा आप ये स्क्रीनशॉट मैमोरी कार्ड के Pictures फोल्डर के Screenshots फोल्डर में भी देख सकते है व किसी को शेयर भी कर सकते हैं ।
- दबाऐ रखें अन्यथा स्क्रीनशॉट कैप्चर नहीं होगा |
फेसबुक पेज लाईक करें व अपडेट्स प्राप्त करें
इसे भी देखें °_°>> Earn Free Recharge Tips & Tricks
Computer Tips & Tricks in Hindi
Keywords:- How Take screenshot in Android Lollipop Device, Android Lollipop screenshot capture, hindi tech tips blog
एंडरॉयड किटकैट में स्क्रीनशॉट लेने की आसान ट्रिक
पिछली पोस्ट में मैंने हिन्दी टेक गाईड पर एंडरॉयड जैलीवीन स्मार्टफोन पर स्क्रीनशॉट लेने के लिए एक ट्रिक बताई थी | जिसे आप यहाँ पर क्लिक करके पढ़ सकते है ।
आज मैं आप को एंडरॉयड स्मार्टफोन में
स्क्रीनशॉट लेने की जो ट्रिक बता रहा हूँ वह एंडरॉयड स्मार्टफोन के किटकैट वर्जन के लिए है ।
स्क्रीनशॉट खींचने से अर्थ यह है कि जो एंडरॉयड की जो वर्तमान स्क्रीन आप देख रहे है, वह चाहे किसी ब्राउजर की है या चाहे वह कोई अन्य ऐप की खुली हुई विन्डो है, की फोटो ले कर उसे मैमोरी कार्ड या फोन मैमोरी में सेव करना । इसमें आप किसी भी वेबपेज का स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं |
इसे भी देखें °_°>> Earn Free Recharge Tips & Tricks
एंडरॉयड स्मार्टफोन के किटकैट वर्जन 4.4 व 4.4.2 में स्क्रीनशॉट लेने के लिए यह प्रक्रिया अपनाऐं -
सबसे पहले अपने डिवाइस से होम बटन (की) दबाऐं ( Press the Home Key button )
इस बटन को दबाने के साथ ही उसी वक्त पावर बटन ( Power Button) को भी दबाऐं ।
इसके बाद इन बटन को तब तक दबाऐ रखें जब तक कि स्क्रीनशॉट कैप्चर ना हो जाएं ।
अगर यह ट्रिक काम न करे तो आप वोल्यूम डाउन बटन (आवाज कम करने का बटन) व पॉवर बटन को एक साथ तब तक दबाऐ रखे जब तक कि स्क्रीनशॉट कैप्चर ना हो जाऐ | यह स्क्रीनशॉट कैप्चर होने के बाद नोटिफिकेशन प्राप्त होता है जहां से आप सीधा सेव हुआ स्क्रीनशॉट ओपन कर के देख सकते है | इसके अलावा आप ये स्क्रीनशॉट मैमोरी कार्ड के Pictures फोल्डर के Screenshots फोल्डर में भी देख सकते है व किसी को शेयर भी कर सकते हैं ।
- दबाऐ रखें अन्यथा स्क्रीनशॉट कैप्चर नहीं होगा |
फेसबुक पेज लाईक करें व अपडेट्स प्राप्त करें
इसे भी देखें °_°>> Earn Free Recharge Tips & Tricks
Keywords:- How Take screenshot in Android Device, Android Kitkat screenshot capture, hindi tech tips blog
Wednesday, 4 February 2015
एंडरॉयड जैलीवीन में स्क्रीनशॉट कैप्चर करने की ट्रिक
पिछली पोस्ट में मैंने Hindi Tech Guide पर एंडरॉयड स्मार्टफोन पर टॉकटाईम रिचार्ज अर्जित करने के लिए एक ऐप की समीक्षा की थी जिसे आप यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते है ।
आज मैं आप को एंडरॉयड स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट लेने की ट्रिक बता रहा हूं ।
यह स्क्रीनशॉट लेने की ट्रिक एंडरॉयड स्मार्टफोन के जैलीवीन वर्जन के लिए है ।
स्क्रीनशॉट खींचने से अर्थ यह है कि जो एंडरॉयड की वर्तमान स्क्रीन देख रहे है, वह चाहे किसी ब्राउजर की है या चाहे वह कोई अन्य ऐप की खुली हुई विन्डो है, की फोटो ले कर उसे मैमोरी कार्ड या फोन मैमोरी में सेव करना ।
इसे भी देखें >>> Android Smartphone Tips & Tricks in Hindi
एंडरॉयड स्मार्टफोन के जैलीवीन वर्जन 4.1, 4.2, 4.3 में स्क्रीनशॉट लेने के लिए यह प्रक्रिया अपनाऐं -
सबसे पहले अपने डिवाइस से वोल्यूम कीज् में नीचे वाली की दबाऐं ( Press the Volume Key's down button ) यानि कि वोल्यूम कम करने वाला बटन दबाऐं ।
इस बटन को दबाने के साथ ही उसी वक्त पावर बटन ( Power Button) को भी दबाऐं ।
इसके बाद इन बटन को तब तक दबाऐ रखें जब तक कि स्क्रीनशॉट कैप्चर ना हो जाएं । यह स्क्रीनशॉट कैप्चर होने के बाद नोटिफिकेशन प्राप्त होता है जहां से आप सीधा सेव हुआ स्क्रीनशॉट ओपन कर के देख सकते है ।
-
एंडरॉयड किटकैट में स्क्रीनशॉट लेने की ट्रिक की हिन्दी टेक गाईड की अगली पोस्ट में चर्चा होगी |
फेसबुक पेज लाईक करें व अपडेट्स प्राप्त करें |
इसे भी देखें >>> Android Smartphone Tips & Tricks in Hindi
Keywords :- How Capture Screenshot in Android, Android Jellybean Screenshot trick, Hindi tech tips blog
Monday, 2 February 2015
Mcent App से एंडरॉयड पर रिचार्ज अर्जित करें
क्या आप अपने एंडरॉयड स्मार्टफोन का पूरा फायदा लेना चाहते हैं |
क्या आप एंडरॉयड फोन की सहायता से टॉकटाईम रिचार्ज अर्जित करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योंकि आज मैं Hindi Tech Guide (Hindi Tech Tips Blog) पर एक ऐसी ऐप की जानकारी लेकर आया हूं, जिससे आप कम वक्त में ज्यादा टॉकटाईम रिचार्ज बैंलेस कमा सकते हैं वो भी बिना ज्यादा मेहनत किऐ |
इस टॉकटाईम अर्जित करने की ऐप का नाम है - Mcent App
इसे अभी इंस्टॉल करने के लिए यहां पर क्लिक करें |
Mcent App को इंस्टाल करने के फायदे -
1. Mcent App की मदद से आप सबसे ज्यादा रैफरल बॉनस कमा सकते हैं | क्योंकि इस ऐप पर एक फ्रैंड को रैफर करने का 75 रू. मिलते है | जो कि अन्य टॉकटाईम रिचार्ज अर्न करने की ऐप से बहुत ज्यादा है |
यानि कि अगर आप के 10 मित्र हैं तो आप Mcent App से 75x10 = 750 रू. रिचार्ज बैलेंस कमा सकते हैं |
2. Mcent App में अगर आप दी गई अन्य ऐप्स को डाउनलोड करते हैं तो आपको 5 रू. से 30 रू. मिलते है |
3. Mcent App से कोई ऐप इन्सटॉल करते ही उसका क्रेडिट तुंरत मिल जाता है | इसके अलावा आप उन ऐप्स को शेयर करके अधिक रिचार्ज बैलेंस कमा सकते हैं |
4. Mcent App में आप 10 रू. होते ही रिडीम कर सकते हैं व रिचार्ज तुंरत हो जाता है |
:: ध्यान रहे ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आई-डी बनानी होगी | इसके अलावा ई-मेल व मोबाईल नं. को वेरिफाई करना वरना आप को रैफर बोनस व रिचार्ज नहीं मिलेगा |
जल्दी कीजिए और इस ऐप को इंस्टाल कीजिए और अपने रिचार्ज के लिए होने वाले पॉकेट मनी खर्च को बचाइऐ |
अभी इंस्टॉल करें ---> Install Mcent App Click Here
फेसबुक पेज लाईक करें व अपडेट्स प्राप्त करें
इसे भी पढे़ं >>> वॉट्सऐप ट्रिक :- मित्र की प्रोफाइल फोटो चेंज करें
Sunday, 1 February 2015
कम्प्यूटर माउस व्हील के उपयोग की कुछ टिप्स
मैंने पिछली पोस्ट में Hindi Tech Guide पर AVG Internet Security 2015 Antivirus को फ्री में प्राप्त करने के बारे में बताया था | जिसे आप यहां पर क्लिक करके के पढ़ सकते हैं |
आज में आपको कम्प्यूटर माउस के तीसरे बटन माउस व्हील के उपयोग की कुछ टिप्स बताने जा रहा हूं । जो इस प्रकार है -
इसे भी पढे़ं •••> फेसबुक पर आपको किसने अनफ्रैंड कर दिया ऐसे जानें
1. माउस व्हील को घुमा कर आप लगभग सभी मीडिया प्लेयर में वॉल्यूम को कम - ज्यादा कर सकते हैं ।
2. माउस व्हील बटन की मदद से आप किसी फोल्डर की फाईलों को या किसी खुले हुऐ डोक्यूमेंट को ऊपर से नीचे या नीचे से ऊपर पेज को स्क्रोल कर सकते है या दूसरे पेज पर जा सकते है ।
3. Gom Media Player में माउस व्हील बटन को दबाक्रर आप प्ले लिस्ट को खोल सकते हैं ।
4. KMP Media Player में आप माउस व्हील को दबाकर विडियो को फुल स्क्रीन कर सकते हैं ।
5. माउस व्हील को घुमा कर आप लगभग सभी सॉफ्टवेयर में जूम इन, जूम आउट का कार्य कर सकते है ।
6. किसी ब्राउजर में लिंक पर माऊस व्हील
को क्लिक करने से वह वेबपेज सीधे एक नए टैब में खुल जाता है। किसी भी खुले हुए टैब पर माऊस व्हील क्लिक करने पर वह टैब बन्द हो जाता है।
हिन्दी टेक गाईड फेसबुक पेज लाईक करें व अपडेट्स प्राप्त करें |
इसे भी पढे़ं •••> फेसबुक पर आपको किसने अनफ्रैंड कर दिया ऐसे जानें