Tech Tips & Tricks in Hindi, Hindi Tech Gyan, Hindi Tech Blog hinditechguide.in Hindi Tech Guru - Vijender Godara की हिन्दी में तकनीकी टिप्स व ट्रिक्स

Computer Tips in Hindi

Computer Tips in Hindi

Sunday, 31 January 2016

Android में इंटरनेट Speed बढ़ाने की ट्रिक

2जी नेटवर्क हो या 3जी हम सभी चाहते है कि हमारे स्मार्टफोन पर इंटरनेट तेजी से चले | इंटरनेट की स्पीड आपके नेटवर्क कनेक्शन व सबसे ज्यादा आप मोबाईल में इंटरनेट कैसे यूज कर रहे हो उस पर व मोबाईल की सही सैटिग्स निर्भर करती है |
 हिन्दी टेक गाईड पर आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आखिर किन तरीकों से अपने मोबाईल पर इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं |



एडरॉयड की इन्टरनेट स्पीड बढ़ाने के 5 तरीके -

«1» स्मार्टफोन पर इंटरनेट तेजी से चले इसके लिए आप अपने फोन से समय - समय पर वायरस को स्कैन करते रहें क्योंकि वायरस आपका डाटा हर पल चूसते रहते हैं व जब आप नेट का यूज कर रहे होते हैं तब वे बैकग्राउन्ड डाटा यूज करके इंटरनेट की स्पीड को घटा देते हैं | इसलिए अच्छा एंटीवायरस इन्सटॉल करके रखें |

ये भी देखें ->
एन्डरॉयड की 3 छुपी खूबियां जिनके बारे में आप भी नहीं जानते 

«2» आपके एरिया में जिस कम्पनी के नेटवर्क कनेक्शन की कवरेज अच्छी है उसी कम्पनी के  नेटवर्क कनेक्शन का यूज करें और यदि आप 3जी का यूज कर रहे हो को यह भी ध्यान रखें कि उस नेटवर्क का 3जी कवरेज आपके एरिया में हो, नहीं तो आपको 3जी रिचार्ज के बावजूद 2जी स्पीड ही मिलेगी |

«3» हमारे स्मार्टफोन में ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन होती है जो इंटरनेट का बैकग्राउण्ड में यूज करती रहती है व नोटिफिकेशन भेजती रहती है | इससे इंटरनेट की स्पीड स्लो रहती है | ऐसी ऐप्स का बैकग्राउन्ड डाटा यूसेज्  बंद कर देना चाहिए |
- इसके लिए अपन एन्डरॉयड फोन की सेटिग्स में जाऐ व Data Usage पर क्लिक करें |
- यहां आपको जिन ऐप्स का बैकग्राउन्ड डाटा Usage बंद करना है उसे चुनें |
- अब आपको सबसे नीचे 'Restrict Background Data' नाम लिखा दिखाई देगा | उसे √ करें |
अब आपकी इंटरनेट स्पीड कुछ हद बढ़ जाएगी |

«4»  जो ऐप्स ऑटोमेटिक्ली अपडेट होती रहती है उन्हें बन्द रखें | ये ऐप बार - बार नऐ अपडेट्स को चैक करती है व अपडेट होती रहती है | इनकी वजह से भी इंटरनेट की स्पीड स्लो रहती है |
- प्ले स्टोर की सैटिग्स में जाकर 'Do not auto update' को सिलेक्ट करें |

«5» अपने स्मार्टफोन में अच्छा ब्राउजर इन्सटॉल करके रखें | Uc Browser Opera Mini का यूज करें |

>> अधिक टिप्स व ट्रिक्स के लिए  यहां पर क्लिक करें  


Share:  Facebook Twitter Google+

0 comments:

Post a Comment

अगर आपको hinditechguide.in पर कोई पोस्ट पंसद आई हो तो कृप्या कंमेट के माध्यम से अवगत करवाएं ।

Random Posts

Earn Money Online

Hot Deals


Gazab Hindi Tech Guide