Tech Tips & Tricks in Hindi, Hindi Tech Gyan, Hindi Tech Blog hinditechguide.in Hindi Tech Guru - Vijender Godara की हिन्दी में तकनीकी टिप्स व ट्रिक्स

Computer Tips in Hindi

Computer Tips in Hindi

Saturday, 31 January 2015

AVG Internet Security 2015 एंटीवायरस फ्री में प्राप्त करें

आज मैं  Hindi Tech Guide  पर आपको AVG Internet Security 2015 Antivirus जिसकी कीमत $ 54.99 है को बिल्कुल फ्री में प्राप्त करने के बारे में बता रहा हूं |

AVG Internet Security 2015 Antivirus आपके कम्प्यूटर को मालवेयर, स्पाईवेयर व वायरस फ्री रखने के साथ - साथ आपको इंटरनेट पर सुरक्षा प्रदान करता है | जैसे - फिशिंग, डाउनलोडिंग से वायरस, ऑनलाइन वायरस आदि से छुटकारा दिलाकर सुरक्षित रूप से विजिट करने में मदद करने करता है | इसके अलावा यह आपके कम्प्यूटर की स्पीड बूस्ट करने में सहायक सॉफ्टवेयर है |
यह $ 54.99 कीमत का एंटीवायरस आपको 7 फरवरी 2015 तक ही फ्री में मिल रहा है तो जल्दी से इसे डाउनलोड कर लीजिए | वरना बाद में आपको इसकी पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी |
इसे भी देखें -->>  कम्प्यूटर टिप्स व ट्रिक्स व ई - बुक्स 
AVG Internet Security 2015 एंटीवायरस को डाउनलोड करने के लिए  यहां पर क्लिक करें  
डाउनलोड करने के लिए आपकी ई-मेल आई-डी आवश्यक है |
यह ऑफर जब समाप्त हो जाऐ तो आप इसका फ्री वर्जन जिसे जब चाहे डाउनलोड यहां पर क्लिक करके कर सकते हैं | जिसमें इंटरनेट सिक्योरिटी की सुविधा नहीं है पर यह आपके कम्प्यूटर को वायरस फ्री रखने में सहायक है |
 फेसबुक पेज लाईक करें और अपडेट्स फेसबुक पर भी प्राप्त करें |
  
इसे भी देखें -->>  कम्प्यूटर टिप्स व ट्रिक्स व ई - बुक्स 

Keywords :- AVG Internet Security 2015 100% Free, Offers, Free Antivirus

Share:  Facebook Twitter Google+
Read More

फेसबुक पर आपको किसने अनफ्रैंड कर दिया ऐसे जानें

क्या आप यह जानना चाहते हैं कि आपको फेसबुक में किसने अनफ्रैंड या डिलीट कर दिया है |
यदि हाँ, तो आज की इस पोस्ट में आपको हिन्दी टेक गाईड पर फेसबुक के लिए एक ट्रिक बताने जा रहा हूं जिससे आप यह जान सकते हैं कि आपको फेसबुक पर किस - किसने अनफ्रैंड कर दिया है |
पिछली पोस्ट में मैंने वॉट्सऐप की ट्रिक बताई थी जिससे आप अपने दोस्त की प्रोफाईल पिक्चर  चेंज कर सकते हैं | इस पोस्ट को आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं |

अभी तक फेसबुक में
आधिकारिक तौर पर ऐसा विकल्प नहीं बना है जिससे की आप यह पता लगा सकें कि आपको किसने अनफ्रैंड किया | लेकिन आप फेसबुक पर कई थर्ड पार्टी एप्लीकेशन
की मदद से उन लोगों का पता लगा सकते हैं
जिन्होंने आपको अपनी फ्रेंडलिस्ट से
हटा दिया है | ऐसी ही एक एेप की जानकारी मैं  आपको यहां दे रहा हूं -
इसे भी देखें >>>  एंडरॉयड स्मार्टफोन टिप्स व ट्रिक्स 
इस ऐप का नाम है  'Who deleted me' | इस ऐप का यूज करने के लिए आपको फेसबुक प्रमिशन प्राप्त करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा |
इस ऐप का यूज आप यहां पर क्लिक करके कर सकते हैं |  
फेसबुक पेज लाईक करें व अपडेट्स प्राप्त करें

इसे भी देखें >>>  एंडरॉयड स्मार्टफोन टिप्स व ट्रिक्स 

Share:  Facebook Twitter Google+
Read More

Friday, 30 January 2015

वॉट्सऐप ट्रिक - अपने मित्र की प्रोफाइल फोटो चेंज करें

आमतौर पर हम सभी अपने फोन से अपनी वॉट्सऐप प्रोफाइल
पिक्चर बदलते रहते हैं, लेकिन अगर ऐसा हो जाऐ  कि जिस से आप
अपने फोन से अपने
दोस्तों की भी वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो बदल सके तो आप के लिये ये जादू दिखाने जैसा हो जाऐगा ।
इसे भी पढे़ं --#>  सेल्फी स्टिक (Selfie Stick) स्मार्ट डिवाइस  
आज मैं आप Hindi Tech Guide पर ऐसी ट्रिक बताने जा रहा हूं जिससे अब आप अपने फोन से
बदल सकेंगे अपने दोस्त की वॉट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर । इस ट्रिक के लिये नीचे दी गई स्टेप्स का अनुसरण करें -->

स्टेप - 1 सबसे पहले फाइल मैनेजर में जाइए, फिर
एसडी कार्ड, वॉट्सऐप और प्रोफाइल पिक्चर में
जाइए।
यहां आपको जिसकी फोटो बदलनी है,
उसकी ऑरिजनल फोटो दिखाई देगी । अगर
वहां आपको फोटो नहीं मिलती है
तो वॉट्सऐप में जाकर उस कॉन्टेक्ट की इमेज
को फुल स्क्रीन करके देंखे । जिससे यह प्रोफाइल
पिक्चर के फोल्डर में सेव हो जाएगी ।

स्टेप - 2 प्रोफाइल पिक्चर के फोल्डर में वह फोटो आने के बाद आप उस
पर लॉन्ग प्रेस कर मेन्यू में से कॉपी का ऑप्शन चुनें ।
फिर आप इसे कहीं भी पेस्ट कर सकते
हैं । आपको इस फोटो का नाम कॉपी करना है। यह
फाइल नेम आपके फ्रेंड का फोन नंबर होगा ।

स्टेप - 3 फिर आपको जो फोटो अपने दोस्त की प्रोफाइल
पिक्चर के लिए इस्तेमाल करनी है उसे वॉट्सऐप
की स्टैंडर्ड साइज 640*640 में रिसाइज कर लें ।

स्टेप - 4 इस नई फोटो को प्रोफाइल पिक्चर फोल्डर में मूव कर दें और इसे
अपने दोस्त के नंबर से रिनेम करें। रिनेम करने के लिए फोटो पर
लॉन्ग प्रेस करें और मेन्यू में से रिनेम ऑप्शन चुनें ।

स्टेप - 5 अब आप वॉट्सऐप में जाकर अपने दोस्त के नाम पर क्लिक
करें और फिर उनकी प्रोफाइल पिक्चर को फुल
स्क्रीन करें। जब आप उनकी प्रोफाइल
पिक्चर को फुल स्क्रीन करेंगे
तो आपको उनकी ऑरिजनल
फोटो की जगह आपके द्वारा सेव की गई
फोटो दिखाई देगी ।

अब आप इसका स्क्रीन
शॉट लेकर अपने दोस्त को भेजकर उनके साथ खूब मजाक कर सकते हैं |

दरअसल यह एक प्रैंक है, जिससे प्रोफाइल फोटो सच में नहीं बदलेगी पर आप अपने दोस्त
को इससे परेशान जरूर कर सकते हैं |
हिन्दी टेक गाईड का फेसबुक पेज लाईक करें  यहां पर क्लिक करें  

इसे भी पढे़ं --#>  सेल्फी स्टिक (Selfie Stick) स्मार्ट डिवाइस  

Share:  Facebook Twitter Google+
Read More

Thursday, 29 January 2015

सभी फ्रैंड्स को एक साथ इनवाइट करना - फेसबुक ट्रिक

आप अपने फेसबुक पेज पर अधिक लाईक चाहते हैं, जिसके लिए आप हर रोज फेसबुक पर एक - एक करके अपने फ्रैंड्स को इनवाइट भेजते हैं  | जिसमें समय भी अधिक बर्बाद होता है पर अगर ऐसा हो जाऐ कि जिससे आप फेसबुक पर कई फ्रैंड्स को एक साथ इनवाइट भेज सकें तो कैसा होगा | यह तो आप के लिऐ किसी जादू से कम नहीं होगा |
आज मैं आपको हिन्दी टेक गाईड पर फेसबुक की ऐसी ट्रिक बताने जा रहा हूं, जिससे आप कई फ्रैंड्स को एक साथ  इनवाइट कर सकते हैं | इसके लिए दो ट्रिक्स हैं -

इसे भी देखें >>> Facebook Tricks :अधिक फेसबुक टिप्स व ट्रिक्स यहां पर है  
ट्रिक - 1 
             इसके लिऐ सबसे पहले इनवाइट
फ्रेंड ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद (Ctrl+Shift+J) बटन
दबाकर कंसोल ऑप्शन सलेक्ट करें और वहां पर var inputs=document.getElementsByClassName ('uiButton _1sm'); for(var i=0; i For Pages :- javascript:elms=document.getElementsByName
("checkableitems[]");for (i=0;i कोड डाल दें। इस कोड
का यूज करने के बाद आपके सभी फ्रैंड्स एक साथ इनवाइट हो जाऐंगे |
इसे भी देखें >>> Facebook Tricks :अधिक फेसबुक टिप्स व ट्रिक्स यहां पर है  
ट्रिक - 2
            इसके अलावा एक क्रोम ब्राउजर के लिऐ एक्सटेंशन भी है जिसे आप यहां से इंस्टाल कर सकते हैं | इसको इंस्टाल करने के बाद अपनी फेसबुक आई-डी खोलें व जिस पेज के लिए इनवाइट भेजने हैं, उसे ऑपन करें इसके बाद विल्ड ओडिऐन्स पर क्लिक करके फ्रेंड इनवाइट पर क्लिक करें जो विण्डों खुलें वहां पर सभी दोस्तों को लोड होने दें व इसके बाद उस इन्स्टॉल किऐ एक्सटेशन को रन करें | आपके सभी फ्रैंड इनवाइट हो जाऐंगे |

अगर जानकारी अच्छी लगी तो फेसबुक पेज लाईक करें  यहां पर क्लिक करें  

इसे भी देखें >>> Facebook Tricks :- अधिक फेसबुक टिप्स व ट्रिक्स यहां पर है  

Share:  Facebook Twitter Google+

Wednesday, 28 January 2015

वॉट्सऐप ग्रुप के नोटिफिकेशन दिखाने से रोकने की ट्रिक

क्या आप वॉट्सऐप के ग्रुप में आने वाले ढेरों मैसेज से परेशान है । आप वॉट्सऐप के ग्रुप को छोडना / डिलीट नहीं करना चाहते है पर ऐसा हो जाऐ कि ग्रुप में मैसेज तो आऐ पर उसका नोटिफिकेशन आपको ना मिले |
आज मैं Hindi Tech Guide पर वॉट्सऐप की ऐसी ही ट्रिक के बारे में बता रहा हूं, जिससे वॉट्सऐप ग्रुप में मैसेज तो आऐ पर उसका नोटिफिकेशन ना मिले ।

इसे भी पढे़ •••#  फेसबुक ट्रिक - कई डिवाइस में खुली हुई ID को एक साथ Log Out करना
* इसके लिये आप सबसे पहले उस ग्रुप को ओपन करें जिसका नोटिफिकेशन आप प्राप्त नहीं करना चाहते हैं ।

* उसके बाद ग्रुप मेनू को खोलें । {इसके लिये Android Device में होम की के लेफ्ट बटन को दबायें}

* इस मेन्यू में जो Mute शब्द लिखा दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करें ।

* इसके बाद Mute Group for
       # 8 hours
       # 1 Week
       # 1 Year
   में से किसी एक को सिलेक्ट करें ।
इन्हीं के नीचे जो checkbox के साथ Show notifications का ऑप्सन दिखाई दे रहा है । उसे अनसिलेक्ट कर दें ।

* अब OK दबाऐं ।
अब ग्रुप से आपको उतने समय के लिये नोटिफिकेशन मिलना बंद हो जाएंगें जितना आपने choose किया था ।
अधिक वॉट्सऐप ट्रिक के लिए  यहां पर क्लिक करें  
अगर आप ग्रुप से पुन: नोटिफिकेशन प्राप्त करना चाहते हैं तो निम्न प्रक्रिया अपनाऐं -
# इसके लिये आप सबसे पहले उस ग्रुप को ओपन करें   जिसे आपने Mute किया था ।
# उसके बाद ग्रुप मेनू को खोलें ।
# इस मेन्यू में जो Cancel Mute शब्द लिखा  दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करें । उस पर क्लिक करें |
-----# हिन्दी टेक गाईड का फेसबुक पेज लाईक करें अपडेट्स फेसबुक पर भी प्राप्त करें  यहां पर क्लिक करें  

इसे भी पढे़ •••#  फेसबुक ट्रिक - कई डिवाइस में खुली हुई ID को एक साथ Log Out करना 

  

Share:  Facebook Twitter Google+
Read More

Tuesday, 27 January 2015

वॉट्सऐप ग्रुप के लिए हिन्दी में नाम सुझाव

आज मैं हिन्दी टेक गाईड पर WhatsApp मैसेन्जर पर ग्रुप बनाने के लिए कुछ ग्रुप के नाम के सुझाव लेकर आया हूँ | जिन्हें आप WhatsApp पर Group बनाने के लिए यूज कर सकते है | इसके अलावा पहले भी मैं वॉट्सऐप के ग्रुप नामों के लिए एक पोस्ट कर चुका हूँ जिसे आप यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं |

इसे भी पढें→→  फेसबुक ट्रिक - कई डिवाइस में खुली हुई ID को एक साथ Log Out करना
ग्रुप के नाम :-
1.) Fun Classes (फन क्लासेज)

2.) Friends Forever (फ्रेंड्स फॉरऐवर)

3.) Gangs of WhatsAppur (गैंग्स ऑफ वॉट्सऐपपुर)

4.) Bhai Logon ka Group (भाई लोगों का ग्रुप)

5.) Andar Aana Mana Hai (अंदर आना मना है)

इसके अलावा अगर आपके मन  में भी वॉट्सऐप या फेसबुक पर ग्रुप बनाने के लिऐ नाम के सुझाव हैं तो कंमेट के माध्यम से बताऐं |
फेसबुक पेज लाईक करें  हां पर क्लिक करें  

इसे भी पढें→→  फेसबुक ट्रिक - कई डिवाइस में खुली हुई ID को एक साथ Log Out करना  

Share:  Facebook Twitter Google+

Monday, 26 January 2015

कम्प्यूटर के C drive की कुछ मेमोरी खाली करने की आसान ट्रिक

आज मैं हिन्दी टेक गाईड ( hinditechguide.in ) पर आपको कम्प्यूटर की ऐसी ट्रिक बताने जा रहा हूं जिस से आप जरूरत पड़ने पर अपने कम्प्यूटर की C drive की कुछ मेमोरी खाली कर  सकते है और वो भी C drive में रखे कोई सॉफ्टवेयर को  अनइंस्टाल किये बगैर व बिना कोई फाईल डिलीट किये बगैर |
फेसबुक पेज लाईक करें  यहां पर क्लिक करें  

इसे भी पढे़ ••~  वे सॉफ्टवेयर जो असल में फ्री नहीं है उन्हें भी फ्री में डाउनलोड करें  
सी - ड्राईव की कुछ मैमोरी को खाली करने के लिये नीचे दी गई स्टेप्स का अनुसरण करें -

स्टेप - 1 सबसे पहले डेस्कटॉप से My Computer पर क्लिक करके खोलें व इसमें C drive पर राईट माऊस बटन को क्लिक करें ।

स्टेप - 2 अब जो मेन्यू खुले उसमें सबसे नीचे Properties पर क्लिक करें ।

स्टेप - 3 अब जो विण्डो खुलेगी उसमें General Tab में Disk Cleanup पर क्लिक करें ।

स्टेप - 4 अब डिस्क क्लीन अप की प्रोसेस शुरू हो जाऐगी व एक नई विण्डो ऑपेन होगी । जहां से आप Recycle Bin, Temporary Files, Thumbnails  या सारे ऑप्सन्स को सिलेक्ट कर लें क्योंकि यहां जो चीजें प्रदर्शित होती है वे फिजूल की फाईलें होती है जो हमारे किसी काम की नहीं होती है व ऐसे ही कम्प्यूटर में जगह घेरे रहती है ।

स्टेप - 5 अब कंरट विण्डो में ही जो Clean up system files नाम का ऑप्सन है, उसे सिलेक्ट करें ।

स्टेप - 6 अब डिस्क क्लीन अप की प्रोसेस फिर से शुरू हो जाएगी । इसके बाद आपको OK पर क्लिक करना होगा ।

स्टेप - 7 OK पर क्लिक करने के बाद जो मेनू खुले उसमें Delete Files पर क्लिक कर दें ।

अब आपके कम्प्यूटर के C drive की कुछ मैमोरी खाली हो गई है |
फेसबुक पेज लाईक करें  यहां पर क्लिक करें  

इसे भी पढे़ ••~  वे सॉफ्टवेयर जो असल में फ्री नहीं है उन्हें भी फ्री में डाउनलोड करें  

Share:  Facebook Twitter Google+

WhatsApp Group के लिए कुछ नामों के सुझाव

आज मैं Hindi Tech Guide पर WhatsApp मैसेन्जर पर ग्रुप बनाने के लिए कुछ ग्रुप के नाम के सुझाव लेकर आया हूँ | जिन्हें आप WhatsApp पर Group बनाने के लिए यूज कर सकते है |
फेसबुक पेज लाईक करें  यहां पर क्लिक करें  

इसे भी पढ़े >>- WhatsApp Trick - अब WhatsApp को चलाऐं कम्प्यूटर में भी 

ग्रुप के नाम -
1.) No oolu Bannawing (नो उल्लू वनाविंग)

2.) Babaji ka Thullu (बाबाजी का ठुल्लू)

3.) Andar Aana Mana Hai (अंदर आना मना है)

4.) Masti ki Pathshala (मस्ती की पाठशाला)

5.) Kya Group hai re Baba (क्या ग्रुप है रे बाबा)
फेसबुक पेज लाईक करें  यहां पर क्लिक करें  

इसे भी पढ़े >>- WhatsApp Trick - अब WhatsApp को चलाऐं कम्प्यूटर में भी 

Share:  Facebook Twitter Google+

फेसबुक ट्रिक - कई डिवाइस में खुली हुई ID को एक साथ Log Out करना

सबसे पहले गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं |

आज मैं आपको  hinditechguide.in पर फेसबुक की ऐसी ट्रिक बताने जा रहा हूं जिससे आप अपने फेसबुक अकाउंट को और अधिक सुरक्षित बना सकते हैं |
फेसबुक पेज लाईक करें यहां पर क्लिक करें  

इस ट्रिक से आप जहां कहीं भी और जिन - जिन डिवाइसेज में आपकी फेसबुक आई-डी चल रही है को बंद कर सकते है यानि कि कई डिवाइसेज खुली हुई Facebook ID को एक साथ Log out कर सकते हैं |
इसे भी पढे़ >> Android के लिऐ गूगल प्ले स्टोर के अलावा गेम्स व ऐप्स स्टोर 
कई बार अलग - अलग डिवाइस में या अपने मित्र के फोन व पीसी में या साईबर कैफे में अपनी फेसबुक आई-डी को लॉग इन करते हैं पर उसे लॉग आउट करना भूल जाते हैं तो घबराईए मत क्योंकि इस आसान सी ट्रिक से आप इन आई-डीज् को लॉग आउट कर सकते है वो भी एक साथ |
नोट :- यह ट्रिक फेसबुक की मोबाईल साईट m.facebook.com के लिए है |

स्टेप - 1 सबसे पहले अपने मोबाईल ब्राउजर जैसे - ओपेरा मिनि या यूसी ब्राउजर में अपनी फेसबुक आई-डी खोलें |

स्टेप - 2 इसके बाद होमपेज पर बॉटम  Settings & Privacy पर क्लिक करें |

स्टेप - 3 इसके बाद जो पेज खुले उसमें General के नीचे दिये गये Security ऑप्सन पर क्लिक करें |

स्टेप - 4 अब जो पेज खुलेगा उसमें सबसे नीचे जो Active Sessions ऑप्सन पर क्लिक करें |

स्टेप - 5 अब Manage Active Sessions नाम का पेज खुलेगा | इस पेज में ग्रे कलर में Last Accessed, Time, Date, Location व Device लिखें होगे | इसका अर्थ आपकी दूसरे डिवाइस में खुली है |

स्टेप - 6 इन logged in ID's को बंद करने के  लिए Last Accessed के सामने के चैक बॉक्स को √ सिलेक्ट करें और इनके नीचे की तरफ दिये Remove Devices बटन पर क्लिक करें |

अब सभी लॉग - इन आई-डी बंद हो गई है |
फेसबुक पेज लाईक करें यहां पर क्लिक करें  

इसे भी पढे़ >> Android के लिऐ गूगल प्ले स्टोर के अलावा गेम्स व ऐप्स स्टोर 

Share:  Facebook Twitter Google+

Sunday, 25 January 2015

वॉट्सऐप में ऑटो मीडिया डाउनलोड को बंद करने का तरीका

आज मैं आप को hinditechguide.in पर वॉट्सऐप की ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहा हूं  जिससे आप वॉट्सऐप में ऑटो मीडिया (इमेज, विडियो, ऑडियो) डाउनलोड को बंद कर सकते है |
फेसबुक पेज लाईक करें  यहां पर क्लिक करें  

वॉट्सऐप में मिडिया ऑटो डाउनलोड के ऑन रहने से जब भी कोई नई इमेज, विडियो या ऑडियो वॉट्सऐप पर आती है तो ये अपने आप डाउनलोड होना शुरू हो जाते हैं | इसके फायदे ये है कि आपको एक  - एक को डाउनलोड नहीं करना पड़ता है लेकिन इसके कुछ इफेक्टस ये भी हैं कि -
1. इससे इंटरनेट सर्फिंग की स्पीड धीमी हो जाती है | क्योंकि मीडिया बैकग्राउण्ड में डाउनलोड होता रहता है |
2. ऐसी फिजूल की मीडिया फाइलें स्वत: ही डाउनलोड हो जाती है जो आपको पंसद भी नहीं है |
3. इंटरनेट डाटा की अधिक खपत होने लगती है |
इसे भी पढ़ें >>  WhatsApp पर कई दोस्तों को एक साथ मैसेज भेजने का तरीका 
उपरोक्त समस्याओं ये छुटकारा पाने का तरीका यह है कि आप वॉट्सऐप में मीडिया ऑटो डाउनलोड को बंद कर दें |
इसके लिए आपको अपने वॉट्सऐप अकाउंट
की सेटिंग्स में जाना होगा। वहां से चैट सेटिंग को व फिर अगली विडों में मीडिया ऑटो डाउनलोड को सिलेक्ट करना होगा |
{सेटिंग्स → चैट सेटिंग्स → मीडिया ऑटो डाउनलोड}
इसके बाद अपनी सुविधानुसार ऑप्शन्स को सिलेक्ट करें जैसे कि मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करते समय क्या स्वत: डाउनलोड हो या न हो जैसे कि आप इमेज स्वत: डाउनलोड होने देना चाहते हैं तो Image के Checkbox में √ करें व Video व  Audio के Checkbox को सिलेक्ट ना करें |
इसी प्रकार वाई-फाई से कनेक्ट
हों तब या जब रोमिंग में हों तब क्या स्वत: डाउनलोड हो या न हो के ऑप्सन्स को सेट करें |
उम्मीद है जानकारी पंसद आई होगी |
फेसबुक पेज लाईक करें  यहां पर क्लिक करें  

इसे भी पढ़ें >>  WhatsApp पर कई दोस्तों को एक साथ मैसेज भेजने का तरीका 

Keywords :- how i stop auto media downloads in whatsapp, whatsapp tips tricks, hindi tech blog, tech tips, tech guide

Share:  Facebook Twitter Google+

Saturday, 24 January 2015

अब WhatsApp को चलाऐं कम्प्यूटर में भी

आज मैं आपको Hindi Tech Guide पर WhatsApp को अपने कम्प्यूटर पर चलाने के बारे में बता रहा हूँ |

फेसबुक पेज लाईक करें  यहां क्लिक करें

अब whatsapp के यूजर्स के लिऐ खुशी की बात है कि अब whatsapp को आधिकारिक तौर पर आपके PC पर चलने योग्य बना दिया गया हैं | अपने कम्प्यूटर पर
वट्सएप को चलाने के लिए आपके कम्प्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउजर का होना आवश्यक है क्योंकि अभी इसका web स्पोर्ट सिर्फ क्रोम ब्राउजर के लिए ही है |
वट्सऐप को कम्प्यूटर पर चलाने के लिऐ सबसे पहले क्रोम ब्राउजर ओपन करें | उसके बाद इसमें http://web.whatsapp.com लिंक को ओेपन करना होगा। जैसे ही यह लिंक खुलेगा
तो आपके सामने एक QR Code आएगा जिसे स्कैन करना होगा |
इससे आपके फोन का वट्सऐप अकाउंट वेब वट्सऐप से कनेक्ट होगा।
इसके अलावा ध्यान रखने योग्य बात यह है कि इस सुविधा का उपयोग अपने कम्प्यूटर में करने के लिए आपके फोन में whatsapp का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए।
इस सुविधा का फायदा यह है कि अब आप अपने कम्प्यूटर से भी वट्सऐप का यूज करते हुऐ चैट कर सकते है व अपने अकाउंट को बिना फोन के भी मैनेज कर सकते हैं |  

फेसबुक पेज लाईक करें  यहां क्लिक करें  

Share:  Facebook Twitter Google+

Thursday, 22 January 2015

गूगल प्ले स्टोर के अलावा Android ऐप्स व गेम्स स्टोर

आज की इस पोस्ट में मैं आपको  Hindi Tech Guide पर Android फोन के लिए ऐसी 5 वेबसाईटों के बारे में बता रहा हूं जहां से आप सीधे बिना Google Play Store को खोले Apps व Games  डाउनलोड कर सकते है | ये वेबसाईटें Play Store की तरह ही है और यहां से Apps व Games को तेजी से अपने Android Smartphone के किसी भी ब्राउजर की सहायता से डाउनलोड किया जा सकता है |

फेसबुक पेज लाईक करें

नीचे दी गई इन वेबसाईट पर लाखों Android Apps Games अलग - अलग category में जैसे - Apps Category में - Lifestyle Apps, Productivity Apps, Office  Apps, Social Apps, ebook Apps तथा गेम्स category में Action Games, Adventure Games, Racing Games आदि फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है |

1. 9Apps Android Apps व Games Store - वेबसाईट विजिट करने के लिए यहां पर क्लिक करें

2. Panda Android Store - वेबसाईट विजिट करने के लिए  यहां पर क्लिक करें

3. Mobogenie Android Games व App Store - वेबसाईट विजिट करने के लिए यहां पर क्लिक करें

4. 1Mobile App Store - वेबसाईट विजिट करने के लिए यहां पर क्लिक करें

5. Amazon Android App Market - वेबसाईट विजिट करने के लिए  यहां पर क्लिक करें  
----# फेसबुक पेज लाईक करें  यहां क्लिक करें  
  

Share:  Facebook Twitter Google+
← Newer Posts Older Posts → Home

Random Posts

Earn Money Online

Hot Deals


Gazab Hindi Tech Guide