आज मैं आपको Hindi Tech Guide पर WhatsApp को अपने कम्प्यूटर पर चलाने के बारे में बता रहा हूँ |
फेसबुक पेज लाईक करें यहां क्लिक करें
अब whatsapp के यूजर्स के लिऐ खुशी की बात है कि अब whatsapp को आधिकारिक तौर पर आपके PC पर चलने योग्य बना दिया गया हैं | अपने कम्प्यूटर पर
वट्सएप को चलाने के लिए आपके कम्प्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउजर का होना आवश्यक है क्योंकि अभी इसका web स्पोर्ट सिर्फ क्रोम ब्राउजर के लिए ही है |
वट्सऐप को कम्प्यूटर पर चलाने के लिऐ सबसे पहले क्रोम ब्राउजर ओपन करें | उसके बाद इसमें http://web.whatsapp.com लिंक को ओेपन करना होगा। जैसे ही यह लिंक खुलेगा
तो आपके सामने एक QR Code आएगा जिसे स्कैन करना होगा |
इससे आपके फोन का वट्सऐप अकाउंट वेब वट्सऐप से कनेक्ट होगा।
इसके अलावा ध्यान रखने योग्य बात यह है कि इस सुविधा का उपयोग अपने कम्प्यूटर में करने के लिए आपके फोन में whatsapp का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए।
इस सुविधा का फायदा यह है कि अब आप अपने कम्प्यूटर से भी वट्सऐप का यूज करते हुऐ चैट कर सकते है व अपने अकाउंट को बिना फोन के भी मैनेज कर सकते हैं |
फेसबुक पेज लाईक करें यहां क्लिक करें
No comments:
Post a Comment
अगर आपको hinditechguide.in पर कोई पोस्ट पंसद आई हो तो कृप्या कंमेट के माध्यम से अवगत करवाएं ।