आज मैं हिन्दी टेक गाईड ( hinditechguide.in ) पर आपको कम्प्यूटर की ऐसी ट्रिक बताने जा रहा हूं जिस से आप जरूरत पड़ने पर अपने कम्प्यूटर की C drive की कुछ मेमोरी खाली कर सकते है और वो भी C drive में रखे कोई सॉफ्टवेयर को अनइंस्टाल किये बगैर व बिना कोई फाईल डिलीट किये बगैर |
फेसबुक पेज लाईक करें यहां पर क्लिक करें
इसे भी पढे़ ••~ वे सॉफ्टवेयर जो असल में फ्री नहीं है उन्हें भी फ्री में डाउनलोड करें
सी - ड्राईव की कुछ मैमोरी को खाली करने के लिये नीचे दी गई स्टेप्स का अनुसरण करें -
स्टेप - 1 सबसे पहले डेस्कटॉप से My Computer पर क्लिक करके खोलें व इसमें C drive पर राईट माऊस बटन को क्लिक करें ।
स्टेप - 2 अब जो मेन्यू खुले उसमें सबसे नीचे Properties पर क्लिक करें ।
स्टेप - 3 अब जो विण्डो खुलेगी उसमें General Tab में Disk Cleanup पर क्लिक करें ।
स्टेप - 4 अब डिस्क क्लीन अप की प्रोसेस शुरू हो जाऐगी व एक नई विण्डो ऑपेन होगी । जहां से आप Recycle Bin, Temporary Files, Thumbnails या सारे ऑप्सन्स को सिलेक्ट कर लें क्योंकि यहां जो चीजें प्रदर्शित होती है वे फिजूल की फाईलें होती है जो हमारे किसी काम की नहीं होती है व ऐसे ही कम्प्यूटर में जगह घेरे रहती है ।
स्टेप - 5 अब कंरट विण्डो में ही जो Clean up system files नाम का ऑप्सन है, उसे सिलेक्ट करें ।
स्टेप - 6 अब डिस्क क्लीन अप की प्रोसेस फिर से शुरू हो जाएगी । इसके बाद आपको OK पर क्लिक करना होगा ।
स्टेप - 7 OK पर क्लिक करने के बाद जो मेनू खुले उसमें Delete Files पर क्लिक कर दें ।
अब आपके कम्प्यूटर के C drive की कुछ मैमोरी खाली हो गई है |
फेसबुक पेज लाईक करें यहां पर क्लिक करें
इसे भी पढे़ ••~ वे सॉफ्टवेयर जो असल में फ्री नहीं है उन्हें भी फ्री में डाउनलोड करें
भारत के युवां पाठको
ReplyDeleteमें जितेंद्र कुमार आपके लिए “GK Tricks” (भूलना भूल जाओगे ) प्रस्तुत पुस्तक सामान्य से सामान्य व विशिस्ट छात्रों के लिए बहुतउपयोगी सिद्ध होगी छात्र सामान्य ज्ञान से सम्बंधित तथ्यों को याद तो कर लेते है लेकिन कुछ समय पश्चात भूल जाते है प्रस्तुत पुस्तक में सामान्य ज्ञान को याद करने की विधियों या यू कहे सूत्रों (ट्रिक) के जरिये हम इससे सामान्य ज्ञान को अल्प समय में याद कर सकते है
जितेन्द्र कुमार
मो.न.+918769712538
Example G.K. Tricks (भूलना भूल जाओगे)
Q. दिल्ली पर किन किन की बादशाहत रही
“GK Trick ko SaLaM”
सूत्र शासक
G - Gulam
K - Khilji
T - Tuglak
S - Sayyed
L - Lodhi
M - Mugal
प्रथम संस्करण की सफलता के लिए में सभी पाठकगण का आभारी हूँ
आपका “जितेंद्र कुमार”
बुक खरीदने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
http://pothi.com/pothi/book/ebook-jitendra-kumar-g-k-trick
और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए ब्लॉक के लिंक पर क्लिक करें
http://jitendragktrick.blogspot.in/
और अधिक ट्रिक के लिए फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करे
https://www.facebook.com/groups/GKShortTricksbyJk/