आज मैं आप को hinditechguide.in पर वॉट्सऐप की ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहा हूं जिससे आप वॉट्सऐप में ऑटो मीडिया (इमेज, विडियो, ऑडियो) डाउनलोड को बंद कर सकते है |
फेसबुक पेज लाईक करें यहां पर क्लिक करें
वॉट्सऐप में मिडिया ऑटो डाउनलोड के ऑन रहने से जब भी कोई नई इमेज, विडियो या ऑडियो वॉट्सऐप पर आती है तो ये अपने आप डाउनलोड होना शुरू हो जाते हैं | इसके फायदे ये है कि आपको एक - एक को डाउनलोड नहीं करना पड़ता है लेकिन इसके कुछ इफेक्टस ये भी हैं कि -
1. इससे इंटरनेट सर्फिंग की स्पीड धीमी हो जाती है | क्योंकि मीडिया बैकग्राउण्ड में डाउनलोड होता रहता है |
2. ऐसी फिजूल की मीडिया फाइलें स्वत: ही डाउनलोड हो जाती है जो आपको पंसद भी नहीं है |
3. इंटरनेट डाटा की अधिक खपत होने लगती है |
इसे भी पढ़ें >> WhatsApp पर कई दोस्तों को एक साथ मैसेज भेजने का तरीका
उपरोक्त समस्याओं ये छुटकारा पाने का तरीका यह है कि आप वॉट्सऐप में मीडिया ऑटो डाउनलोड को बंद कर दें |
इसके लिए आपको अपने वॉट्सऐप अकाउंट
की सेटिंग्स में जाना होगा। वहां से चैट सेटिंग को व फिर अगली विडों में मीडिया ऑटो डाउनलोड को सिलेक्ट करना होगा |
{सेटिंग्स → चैट सेटिंग्स → मीडिया ऑटो डाउनलोड}
इसके बाद अपनी सुविधानुसार ऑप्शन्स को सिलेक्ट करें जैसे कि मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करते समय क्या स्वत: डाउनलोड हो या न हो जैसे कि आप इमेज स्वत: डाउनलोड होने देना चाहते हैं तो Image के Checkbox में √ करें व Video व Audio के Checkbox को सिलेक्ट ना करें |
इसी प्रकार वाई-फाई से कनेक्ट
हों तब या जब रोमिंग में हों तब क्या स्वत: डाउनलोड हो या न हो के ऑप्सन्स को सेट करें |
उम्मीद है जानकारी पंसद आई होगी |
फेसबुक पेज लाईक करें यहां पर क्लिक करें
इसे भी पढ़ें >> WhatsApp पर कई दोस्तों को एक साथ मैसेज भेजने का तरीका
Keywords :- how i stop auto media downloads in whatsapp, whatsapp tips tricks, hindi tech blog, tech tips, tech guide
भारत के युवां पाठको
ReplyDeleteमें जितेंद्र कुमार आपके लिए “GK Tricks” (भूलना भूल जाओगे ) प्रस्तुत पुस्तक सामान्य से सामान्य व विशिस्ट छात्रों के लिए बहुतउपयोगी सिद्ध होगी छात्र सामान्य ज्ञान से सम्बंधित तथ्यों को याद तो कर लेते है लेकिन कुछ समय पश्चात भूल जाते है प्रस्तुत पुस्तक में सामान्य ज्ञान को याद करने की विधियों या यू कहे सूत्रों (ट्रिक) के जरिये हम इससे सामान्य ज्ञान को अल्प समय में याद कर सकते है
जितेन्द्र कुमार
मो.न.+918769712538
Example G.K. Tricks (भूलना भूल जाओगे)
Q. दिल्ली पर किन किन की बादशाहत रही
“GK Trick ko SaLaM”
सूत्र शासक
G - Gulam
K - Khilji
T - Tuglak
S - Sayyed
L - Lodhi
M - Mugal
प्रथम संस्करण की सफलता के लिए में सभी पाठकगण का आभारी हूँ
आपका “जितेंद्र कुमार”
बुक खरीदने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
http://pothi.com/pothi/book/ebook-jitendra-kumar-g-k-trick
और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए ब्लॉक के लिंक पर क्लिक करें
http://jitendragktrick.blogspot.in/
और अधिक ट्रिक के लिए फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करे
https://www.facebook.com/groups/GKShortTricksbyJk/