Monday, 26 January 2015

फेसबुक ट्रिक - कई डिवाइस में खुली हुई ID को एक साथ Log Out करना

सबसे पहले गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं |

आज मैं आपको  hinditechguide.in पर फेसबुक की ऐसी ट्रिक बताने जा रहा हूं जिससे आप अपने फेसबुक अकाउंट को और अधिक सुरक्षित बना सकते हैं |
फेसबुक पेज लाईक करें यहां पर क्लिक करें  

इस ट्रिक से आप जहां कहीं भी और जिन - जिन डिवाइसेज में आपकी फेसबुक आई-डी चल रही है को बंद कर सकते है यानि कि कई डिवाइसेज खुली हुई Facebook ID को एक साथ Log out कर सकते हैं |
इसे भी पढे़ >> Android के लिऐ गूगल प्ले स्टोर के अलावा गेम्स व ऐप्स स्टोर 
कई बार अलग - अलग डिवाइस में या अपने मित्र के फोन व पीसी में या साईबर कैफे में अपनी फेसबुक आई-डी को लॉग इन करते हैं पर उसे लॉग आउट करना भूल जाते हैं तो घबराईए मत क्योंकि इस आसान सी ट्रिक से आप इन आई-डीज् को लॉग आउट कर सकते है वो भी एक साथ |
नोट :- यह ट्रिक फेसबुक की मोबाईल साईट m.facebook.com के लिए है |

स्टेप - 1 सबसे पहले अपने मोबाईल ब्राउजर जैसे - ओपेरा मिनि या यूसी ब्राउजर में अपनी फेसबुक आई-डी खोलें |

स्टेप - 2 इसके बाद होमपेज पर बॉटम  Settings & Privacy पर क्लिक करें |

स्टेप - 3 इसके बाद जो पेज खुले उसमें General के नीचे दिये गये Security ऑप्सन पर क्लिक करें |

स्टेप - 4 अब जो पेज खुलेगा उसमें सबसे नीचे जो Active Sessions ऑप्सन पर क्लिक करें |

स्टेप - 5 अब Manage Active Sessions नाम का पेज खुलेगा | इस पेज में ग्रे कलर में Last Accessed, Time, Date, Location व Device लिखें होगे | इसका अर्थ आपकी दूसरे डिवाइस में खुली है |

स्टेप - 6 इन logged in ID's को बंद करने के  लिए Last Accessed के सामने के चैक बॉक्स को √ सिलेक्ट करें और इनके नीचे की तरफ दिये Remove Devices बटन पर क्लिक करें |

अब सभी लॉग - इन आई-डी बंद हो गई है |
फेसबुक पेज लाईक करें यहां पर क्लिक करें  

इसे भी पढे़ >> Android के लिऐ गूगल प्ले स्टोर के अलावा गेम्स व ऐप्स स्टोर 

No comments:

Post a Comment

अगर आपको hinditechguide.in पर कोई पोस्ट पंसद आई हो तो कृप्या कंमेट के माध्यम से अवगत करवाएं ।