Wednesday, 21 January 2015

वे सॉफ्टवेयर फ्री में डाउनलोड करें जो नहीं है - फ्री

कई बार आप अपने कम्प्यूटर या स्मार्टफोन पर ऐसे सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना चाहते हैं जिनका आप यूज तो करना चाहते है, पर उनकी कीमत बहुत ज्यादा होने या वे फ्री में उपलब्ध ना होने के कारण आप उन्हें डाउनलोड नहीं कर पाते है, पर अब आगे से ऐसा नहीं होगा । क्योंकि आज मैं Hindi Tech Guide (hinditechguide.in) पर एक ऐसी वेबसाईट की जानकारी लेकर आया हूं जहां से आप फ्री में व बहुत ही कम कीमत पर उन सॉफ्टवेयर व ऐप्स को डाउनलोड कर सकते है जो फ्री में उपलब्ध नहीं है ।
फेसबुक पेज लाईक करें - यहां क्लिक करें  

इस वेबसाईट का नाम है - sharewareonsale.com

sharewareonsale पर हर रोज अलग - अलग वे सॉफ्टवेयर फ्री में डाउनलोड करने के लिये कुछ दिन के लिये अपडेट होते हैं जो फ्री नहीं है या जिन्हें डाउनलोड करने के लिये कीमत वसूली जाती है पर इस वेबसाईट पर एंटी वायरस, स्पीड बूस्ट्रस्, गेम बूस्ट्रस्, सिस्टम क्लीनरस्, युटिलिटी सॉफ्टवेयर, ऑफिस सॉफ्टवेयर, गेम्स, Android व IPhone Smartphone Apps व Games आदि फ्री में व बहुत ही कम कीमत उपलब्ध है ।
आप समय - समय इस वेबसाईट को विजिट करते रहें, क्या पता किसी दिन कोई आप के काम का सॉफ्टवेयर इस वेबसाईट पर फ्री डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो |
----# इस वेबसाईट को अभी विजिट करने के लिये यहां पर क्लिक करें
फेसबुक पेज लाईक करें - यहां क्लिक करें  

No comments:

Post a Comment

अगर आपको hinditechguide.in पर कोई पोस्ट पंसद आई हो तो कृप्या कंमेट के माध्यम से अवगत करवाएं ।

Newer Post Older Post Home