आज मैं आपको वट्सऐप पर एक साथ कई लोगों को मैसेज कैसे भेजें के बारे में हिन्दी टेक गाईड (hinditechguide.in) पर बताने जा रहा हूं |
फेसबुक पेज लाईक करें यहां क्लिक करें
WhatsApp में जो आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में है व जिनकी वट्सऐप पर आई-डी है उन्हें एक साथ सभी को या जिन्हे आप मैसेज भेजना चाहें को एक साथ मैसेज करने के लिए आप निम्न स्टेप का अनुसरण करें -
स्टेप - 1 सबसे पहले वट्सऐप को खोलें व उसके बाद अपने Android Smartphone के बॉटम पर लेफ्ट बटन जो होम बटन के पास होता है पर क्लिक करें |
स्टेप - 2 अब जो pop-up window खुलेगी उसमें New Broadcast पर क्लिक करें | नीचे दिया गया चित्र देखें |
स्टेप - 3 उसके बाद जो विन्डो खुलेगी वह कुछ इस चित्र जैसी दिखाई देगी -
स्टेप - 4 इस विण्डो में ऊपर राईट साईड में जो प्लस (+) का निशान दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करें |
स्टेप - 5 अब जो विण्डो खुलेगी उसमें आपके वट्सऐप contacts की लिस्ट होगी | जिन - जिनको आप मैसेज भेजना चाहते हैं, उन्हें स्लेक्ट कीजिए |
स्टेप - 6 contact सिलेक्ट करने के बाद अब इस विण्डो की ऊपर की तरफ राईट साईड में Done लिखा है उस पर क्लिक कीजिए |
स्टेप - 7 Done पर क्लिक करते ही आप वापस स्टेप - 3 वाली विण्डो पर पहुंच जाऐंगे | इसमें अब आप ऊपर की तरफ राईट साईड में लिखे Create पर क्लिक कीजिए |
स्टेप - 8 Create पर क्लिक करते ही जो विण्डो खुले वहां से आप मैसेज भेजिए | अब यह मैसेज उन सब को जाऐगा जिन को आपने स्टेप - 5 में सिलेक्ट किया था |
जब कोई आपके इस तरीके से भेजे मैसेज पर रिप्लाई करेगा तो वो सिर्फ आपको ही प्राप्त होगा पूरी सिलेक्टेड contact लिस्ट को नहीं |
-----# अगर जानकारी पंसद आई है तो मेरा फेसबुक पेज लाईक करें यहां क्लिक करें
Keywords :- Whatsapp tips & tricks, Broadcasting message in whatsapp, whatsapp tricks in hindi, tips & tricks, hindi tech blog
0 comments:
Post a Comment
अगर आपको hinditechguide.in पर कोई पोस्ट पंसद आई हो तो कृप्या कंमेट के माध्यम से अवगत करवाएं ।